Mercedes-Benz EQE SUV: मर्सडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की अपनी तीसरी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EQE SUV, कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जान लीजिये
मर्सडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से ही ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, वॉल्वो रिचार्ज और जैगुआर आई-पेस जैसी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं.
Luxury Electric Car: मर्सडीज बेंज लगातार भारतीय बाजार के लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पोजीशन को मजबूत करने में लगी हुई है, जिसके चलते कंपनी भारत में पहले ही अपनी ईक्यूएस सेडान और ईक्यूबी एसयूवी को उतार चुकी है. अब ईक्यूई 500 की लॉन्च के साथ कंपनी बाजार में अपनी तीन लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के साथ मजबूत पोजीशन में है. जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. कंपनी ने अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी से पहली बार अक्टूबर 2022 में पर्दा हटाया था.
मर्सडीज-बेंज ईक्यूई केबिन फीचर्स
इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में ड्यूल टच स्क्रीन दी गयी है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. इसके अलावा इसमें एप्पल कार प्ले/एंड्राइड कार प्ले, मर्सडीज मी कनेक्टेड टेक, लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट, बरमेस्टर साउंड सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 64 कलर एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
मर्सडीज-बेंज ईक्यूई डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, फ्रंट लुक के मामले में ये ईक्यूएस की तरह ही है. इसके अलावा इसमें स्लोपिंग रूफलाइन के साथ, एंगल्ड टेलगेट देखने को मिलता है.
मर्सडीज-बेंज ईक्यूई पावर पैक
कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को भारत में केवल 500 4मैटिक ऑप्शन के साथ ही बेचेगी, जोकि कंपनी का ग्लोबली टॉप वेरिएंट है. इसकी पावर आउटपुट की बात करें तो, 402bhp की मैक्सिमम पावर और 858Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी सिंगल चार्ज पर इसकी 521 किलोमीटर WLTP रेंज का दावा करती है. इस लग्जरी ईवी को 90.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया गया है, जो कार के चारों पहियों में पावर देने का काम करता है. ईक्यूएस 170kW DC फ़ास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है.
इन लग्जरी गाड़ियों से होगा मुकाबला
मर्सडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से ही ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, वॉल्वो रिचार्ज और जैगुआर आई-पेस जैसी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं.