Mercedes-Benz EQS 580 SUV: मर्सिडीज-बेंज पिछले कुछ महीनों से अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही है. हाल ही में EQA SUV और EQS Maybach देखी गई थी और अब EQS SUV की बारी है. यह एक सरप्राइज लॉन्चिंग थी और इससे भी बड़ी बात यह है कि EQS SUV को भारत में लोकल असेंबल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है, जो EQE के करीब है और पेट्रोल इंजन वाली GLS से सस्ती है.


शानदार डिजाइन और विशाल इंटीरियर


EQS SUV का डिजाइन EQS सेडान के जैसा है, जो एरोडायनेमिक्स के हिसाब से बनाया गया है. यह 5 मीटर से ज्यादा लंबी है, लेकिन देखने में इतनी बड़ी नहीं लगती. इसके AMG लाइन पैकेज के साथ 21-इंच के पहिये इसकी मौजूदगी को और भी खास बनाते हैं. इसके इंटीरियर की बात करें, तो यह बहुत ही लग्जरी है. इसमें हाइपरस्क्रीन दी गई है, जिसमें दो 12.3 इंच के डिस्प्ले और एक 17.7 इंच का टचस्क्रीन शामिल है.


इसमें 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज वाली सीटें, 15 स्पीकर वाला Burmester ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कई शानदार सुविधाएं दी गई हैं.




दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज


EQS SUV में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो 545 बीएचपी की पावर और 858 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं. यह SUV 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5 सेकंड से भी कम समय में पकड़ लेती है. इसमें 122 kWh की बैटरी है, जो 809 किमी की रेंज देती है, हालांकि रियल वर्ल्ड में यह 600-650 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसका सस्पेंशन सॉफ्ट है, जो इसे आरामदायक बनाता है, लेकिन इसके 21-इंच के पहिये कम स्पीड पर थोड़ी सख्ती महसूस कराते हैं.


1.4 करोड़ रुपये की कीमत पर मर्सिडीज-बेंज EQS 580 SUV लग्जरी खरीदारों के लिए एक बढ़िया विकल्प है. इसमें आधुनिक तकनीक, बेहतरीन रेंज, और आरामदायक सीट मिलती है. यह गाड़ी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो लग्जरी और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों का बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं.


ये भी पढ़े :


Best CNG Cars: सस्ती भी और अच्छी भी, ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये सीएनजी कारें, माइलेज भी दमदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI