Best Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों में इन लग्जरी कारों का जलवा, देती हैं 650 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
Best Luxurious Electric Cars: लोगों में लग्जीरियस कारों को लेकर काफी क्रेज नजर आता है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी काफी देखी जा रही है. मार्केट में कई बेस्ट लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं.
Luxury EV Cars: लोग लग्जीरियस कार खरीदें या न खरीदें, लेकिन इन कारों के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. वहीं इन कारों में इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी मार्केट में बढ़ती जा रही है. मार्केट में कई लग्जीरियस ब्रांड की ऐसी गाड़ियां शामिल हैं, जो कि सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती हैं.
इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और लोटस ब्रांड की कार शामिल हैं. इन गाड़ियों में बेहतर लग्जीरियस फीचर दिए गए हैं. इन शानदार फीचर्स के साथ ही इन कारों की कीमत करोड़ों में जाती है.
लोटस एलेट्रे (Lotus Eletre)
लोटस एलेट्रे (Lotus Eletre) और लोटस एलेट्रे एस (Lotus Eletre S) शानदार लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 603 hp की पावर वाला डुअल मोटर सिस्टम लगा है, जिससे ये कार केवल 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये लग्जीरियस कार 112 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.99 करोड़ रुपये तक जाती है.
बीएमडब्ल्यू i7 (BMW i7)
बीएमडब्ल्यू i7 कंपनी की 7 सीरीज की ऑल इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव कार है. इसके फ्रंट पर gargantuan ग्रिल लगी है, जिस पर कंपनी 'i' बैज लगा हुआ है. इसका इंटीरियर आइडेंटिकल फॉर्म में है. बीएमडब्ल्यू i7 भारत में xDrive 60 वेरिएंट के साथ आई है, जिसकी दोनों मोटर से 544 hp की पावर मिलती है और 745 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
बीएमडब्ल्यू की ये इलेक्ट्रिक कार 101.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 591 किलोमीटर से 625 किलोमीटर के बीच की रेंज देती है. बीएमडब्ल्यू की ये नई i7 दुनिया की सबसे शानदार लग्जीरियस कारों में शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 1.95 करोड़ रुपये है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस (Mercedes Benz EQS)
अगर आप दुनिया की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की बात करें, तो मर्सिडीज की S Class और EQS इन दोनों कारों को इस लिस्ट में रखा जा सकता है. मर्सिडीज की स्पोर्टी इलेक्ट्रिक फोर-डोर कूप सिंगल चार्जिंग में 677 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं EQS 53 सिंगल चार्जिंग में 586 किलोमीटर की रेंज के साथ आ रही है.
इस कार में 107.8 kWh बैटरी पैक के साथ आ रही है, जिसके डुअल-मोटर सेटअप से 523 hp की पावर मिलती है और 855 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. मर्सिडीज-बेंज EQS की एक्स-शोरूम प्राइस 1.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.45 करोड़ रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Kawasaki Ninja ZX 4RR में हैं ये धांसू फीचर्स, लाखों में है इस शानदार मॉडल की कीमत