Mercedes-Benz EQS: वास्तव में, इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारतीय बाजार में काफी बढ़ती जा रही है. इसके पीछे की वजह बेहतर होना है. इस वजह से इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में सुधार देखने को मिल रहा है और साथ ही कार की बैटरी रेंज को लेकर लोगों की चिंता भी कम हो रही है. इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को देखने के लिए हमने विश्व पर्यावरण दिवस पर मर्सिडीज-बेंज की EQS की टेस्टिंग की थी.
मर्सिडीज-बेंज EQS
टेस्टिंग के लिए मर्सिडीज-बेंज EQS को इसलिए चुना गया था, क्योंकि ये कार सिंगल चार्जिंग में 857 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसी के साथ ये कार सबसे ज्यादा रेंज देने वाली ईवी है. लेकिन क्या हकीकत में ऐसा है? क्या सच में ये कार सिंगल चार्जिंग में इतनी रेंज देती है?
मर्सिडीज-बेंज EQS की असल रेंज
मर्सिडीज-बेंज EQS एक लग्जरी सेडान है. लेकिन ये S-Class का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं है. EQS में सभी कुछ एरोडायनमिक्स से जुड़ा है. साथ ही इस कार में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे बेहतर रेंज मिलती है. अगर आप इस कार की रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें, तो शहर और हाईवे दोनों जगह इस कार से ड्राइविंग करने पर करीब 600 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
कैसा है इस कार का ड्राइविंग एक्सपीरियंस?
अगर आप इस कार की मोस्ट एग्रेसिव सेटिंग का प्रयोग करते हैं, तब भी आपको ये कार कम-से-कम 500 किलोमीटर की रेंज देगी. लेकिन ऐसा इस कार की मैसिव बैटरी के वजह से होगा. वहीं इस कार के इंजन से 500 bhp की पावर और 855 Nm का जेनरेट होता है. इससे पता चलता है कि EQS एक तेज रफ्तार वाली गाड़ी है, लेकिन ये चलाने में काफी ज्यादा स्मूथ है. इससे इस कार में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर बड़े-बड़े नंबर भी नहीं नजर आएंगे.
मर्सिडीज-बेंज की ये एक शानदार कार है, जिसे शांति के साथ चलाया जा सकता है. इस कार में लगा स्टीयरिंग व्हील काफी बड़ा है. साथ ही इसमें 56-इंच की हाइपर स्क्रीन भी दी गई है. इस कार के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन इस कार में लगा GPS पोथोल्स की जांच कर लेता है और दोबारा इसके ऊपर से गुजरने पर कार को थोड़ा उठा देता है.
ईवी की क्या है चार्जिंग कैपेसिटी?
EQS की पीछे की सीट S-Class की तरह लग्जीरियस नहीं है. वहीं एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर देखें तो ये कार अपनी परफॉर्मेंस, कंफर्ट और बेहतर रेंज की वजह से बहुत शानदार है. अगर आप रोड-ट्रिप्स पर ही जाते हैं, तो मर्सिडीज-बेंज EQS को एक हफ्ते या दो हफ्ते बाद ही चार्ज करने की जरूरत होगी. इस समय भारत में ये ईवी मौजूद है और ये कार हाई रेंज देती है.
ये भी पढ़ें
Ducati New Bike: डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो जल्द होगी लॉन्च, क्या होगी दमदार बाइक की कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI