शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च
भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 42 लाख 10 हजार रुपये लेकर 57 हजार 30 लाख रुपये तक है. यह शुरुआती कीमत हैं. कंपनी के अनुसार, जीएलए रेंज की कीमतों में एक जुलाई 2021 से करीब डेढ़ लाख रुपये का इजाफा हो सकता है.
![शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च Mercedes-Benz GLA and AMG GLA 35 launched in India know specifications and price शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/fef47836fda6914764670840222e5fc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मर्सिडीज बेंज ने भारत में नई जनरेशन वाला जीएलए रेंज कार लॉन्च किया है. हालांकि, इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन इसमें कुछ देरी हुई. अगर आप ज्यादा पावर चाहते हैं तो मर्सिडीज ने एएमजी जीएलए 35 मॉडल भी लॉन्च किया है.
इस एसयूपी में 2729 एमएम का व्हील बेस दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव बोनस, ईएसपी और एबीएस-ईबीडी, एटेंशन असिस्ट और ऑफ रोड स्पेशल पैकेज दिया गया है.
भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 42 लाख 10 हजार रुपये लेकर 57 हजार 30 लाख रुपये तक है. यह शुरुआती कीमत हैं. कंपनी के अनुसार, जीएलए रेंज की कीमतों में एक जुलाई 2021 से करीब डेढ़ लाख रुपये का इजाफा हो सकता है.
नई जीएलए में कंपनी ने एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है. जिसमें पैनारोमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बियेंट लाइट, वुड/एल्युमीनियम इंटीरियर ट्रिम, 2 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, चारकोल ईपीए फिल्टर, वायरलेस चार्जिंज और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे खास फीचर्ज दिए हैं. इसके अलावा कार में लेटेस्ट तकनीक का मल्टी बीम एलईडी हेंडलैंप, शार्प एलईडी टेललाइट और डुअल एग्जॉस्ट बैरल दिया गया है.
इसमें जहां तक इंजन की बात करें तो पेट्रोल और इंजन का च्वाइस दिया गया है. AMG GLA 35 Matic में 1991 CC इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 306 बीएचपी पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूपी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार केवल 5.1 सेकेंड में हासिल करती है. कार की टॉपी स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)