Mercedes-Benz GLC SUV: जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई जीएलसी एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी लॉन्चिंग 9 अगस्त को होने वाली है. इस नई लग्जरी कार के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या देश भर में मौजूद कंपनी के ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर 1,50,000 रुपये टोकन अमाउंट के बुक किया जा सकता है.


मर्सिडीज-बेंज जीएलसी स्टैंडर्ड फीचर्स


कंपनी अपनी इस कार को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी, जोकि जीएलसी 300 4मैटिक और जीएलसी 220डी 4मैटिक 2023 हैं. मर्सिडीज-बेंज ने जीएलसी में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में ऑल-व्हील 4मैटिक की सुविधा देगी. इसके अलावा जीएलसी में एंटीजी7 इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होने वाली ये मर्सिडीज-बेंज की पहली एसयूवी होगी.


मर्सिडीज-बेंज जीएलसी डाइमेंशन, इंजन, बूट स्पेस  


नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी के डाइमेंशन की बात करें तो, ये अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ बड़ी होगी, जिसके चलते इसका केबिन और बूट स्पेस भी ज्यादा देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर ISG असिस्ट इंजन के साथ 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जायेगा. साथ ही इसमें नई GLC क्रोम के साथ AVANTGARDE लाइन भी देखने को मिलेगी. और स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.


मर्सिडीज-बेंज जीएलसी डिमांडिंग एसयूवी


मर्सिडीज-बेंज जीएलसी ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. यही वजह है कि, अपनी लॉन्चिंग से पहले ही इसने अपने ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है. ये अब तक की कंपनी की सबसे सबसे बेहतरीन जीएलसी है.


इनसे होगा मुकाबला


हालंकि आप भी तक मर्सिडीज ने अपनी नई जीएलसी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वॉल्वो एक्ससी60, लेक्सस एनएक्स और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Worlds Largest EV Market: चीन कैसे दुनिया का सबसे बड़ा 'इलेक्ट्रिक कार बनाने और बेचने वाला' बाजार बन गया? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI