Mercedes-Benz Electric Vehicles: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ाने की संभावना तलाश कर रही है. कंपनी महाराष्ट्र के अपने चाकन प्लांट में ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाना चाहती है. मर्सिडीज-बेंज ने ये फैसला कॉस्ट बेनिफिट्स से ऊपर उठकर लिया है. इस कदम के जरिए कंपनी जीरो एमिशन मोबिलिटी के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है.


मर्सिडीज-बेंज का जीरो एमिशन लक्ष्य


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज जीरो एमिशन के लक्ष्य के साथ ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाना चाहती है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर का कहना है कि हमारा अंतिम लक्ष्य जीरो एमिशन मोबिलिटी और एक कार्बन न्यूट्रल सेट-अप बनाना है.


संतोष अय्यर ने आगे कहा कि हम केवल टेलपाइप एमिशन पर ही ध्यान नहीं देंगे, बल्कि इसके साथ ही कार को रीसाइकिल करने के फैक्टर्स और प्रोडक्शन के दौरान बन रहे कार्बन वेस्टेज को हटाने पर भी फोकस कर रहे हैं.


मर्सिडीज-बेंज इंडिया का चाकन प्लांट


मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अक्टूबर 2022 में अपने चाकन प्लांट में इलेक्ट्रिक सेडान फ्लैगशिप के में EQS को लेकर आई थी. उस समय कंपनी ने लोकल ईवी प्रोडक्शन में ये एक बड़ा कदम उठाया था. इस समय कंपनी भारत में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री कर रही है. इन चार में से केवल EQS ही ऐसा मॉडल है, जिसे भारत में बनाया जा रहा है.


मर्सिडीज-बेंज की कारें


मर्सिडीज-बेंज की भारतीय बाजार में चार इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं. इनमें मर्सिडीज-बेंज EQA, मर्सिडीज-बेंज EQB, मर्सिडीज-बेंज EQE SUVs और मर्सिडीज-बेंज EQS सेडान शामिल हैं. इन लग्जरी कारों की कीमत 66 लाख रुपये से शुरू होकर 1.6 करोड़ रुपये तक जाती है.


भारत में उत्पादन बढ़ाने से मर्सिडीज को फायदा


संतोष अय्यर ने कहा कि भारत में ही इन इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन से हमें कई तरह के कॉस्ट बेनिफिट्स मिल सकते हैं. एक उदाहरण के साथ संतोष अय्यर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि EQS की कीमत भारत में तैयार होने की वजह से 1.5 करोड़ रुपये के करीब है. अगर इस कार को यहां नहीं बनाया जाता, तो इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती थी.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar Armada Picture: महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, 3-डोर मॉडल से क्या कुछ अलग?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI