Mercedes Benz Waiting Period: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की कि वह अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 5% तक की बढ़ोत्तरी करेगी. बढ़ी हुई नई कीमतें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी. कंपनी ने यह बढ़ोतरी यूरो की तुलना में स्थानीय मुद्रा की वैल्यू में गिरावट के कारण की है. जिसके कारण कंपनी पर उसके प्रोडक्ट्स की बढ़ती लागत का लगातार दबाव पड़ रहा है. 


लागत में बढ़त है कारण


मर्सिडीज बेंज ने यह भी कहा कि इन सभी कारणों की वजह से कंपनी को इन लागतों में से कुछ को ऑफसेट करने के लिए अपने मॉडल रेंज के एक्स-शोरूम कीमतों को अपडेट करने की आवश्यकता है. कंपनी लागतों के मुख्य हिस्से को ग्राहकों के लिए लाभदायक बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. हालांकि यह साल 2023 में दूसरा मौका है जब कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया है. 


2 से 12 लाख रुपये होगी बढ़ोतरी 


नई अपडेटेड कीमतें भारत में कंपनी के पेश किए जाने वाले वाहनों के पूरे लाइनअप पर प्रभावी होंगी. जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन मेबैक के साथ अन्य कुछ लोकप्रिय मॉडल्स भी शामिल हैं. कीमतों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर 2 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच की जाएगी.


कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी


मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास और जीएलए के लिए कीमतों में 2 लाख रुपये, मर्सिडीज-बेंज एस 350डी के लिए 7 लाख रुपये और टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक एस580 की कीमतों में 12 लाख रुपये का इजाफा किया जाएगा.  


कम होगा वेटिंग पीरियड


कंपनी ने कुछ समय पहले ही में अपनी G63 AMG और GLS मेबैक के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसे इन दो मॉडलों के लिए पहला बैच प्राप्त हो चुका है और G63 AMG के लिए वेटिंग पीरियड 24-36 महीने से घटाकर 12-16 महीने कर दी गई है और GLS मेबैक 600 के वेटिंग पीरियड को सिंगल कलर के लिए अब घटाकर 8 महीने कर दिया गया है, जबकि डुअल-टोन कलर के लिए वेटिंग पीरियड 8-10 महीने का है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने अपनी न्यू वरना के फीचर्स से उठाया पर्दा, 21 मार्च को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI