Mercedes Benz: 2024 में 12 से ज्यादा कारें लॉन्च करेगी मर्सिडीज बेंज, कंपनी ने किया है 200 करोड़ रुपये का निवेश
मर्सिडीज-बेंज इंडिया पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में अपनी नई जीएलएस लग्जरी एसयूवी लॉन्च की है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.32 करोड़ रुपये और 1.37 करोड़ रुपये है.
![Mercedes Benz: 2024 में 12 से ज्यादा कारें लॉन्च करेगी मर्सिडीज बेंज, कंपनी ने किया है 200 करोड़ रुपये का निवेश Mercedes Benz India announced to invest rupees 200 crore for upcoming 12 new models in India Mercedes Benz: 2024 में 12 से ज्यादा कारें लॉन्च करेगी मर्सिडीज बेंज, कंपनी ने किया है 200 करोड़ रुपये का निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/9a495bad4bc6d091a2333ed28b69c2c51704726810088456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Mercedes Cars in India: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने 2023 में 17,408 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. इसके बाद कंपनी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इस साल भारत में नए प्रोडक्ट्स, निर्माण कार्यों और डिजिटलाइजेशन पर 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कंपनी करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मर्सिडीज-बेंज, इंडिया में 2024 में 12 से ज्यादा गाड़ियां लॉन्च करेगी, जिनमें तीन इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. इनमें से आधे टॉप एंड व्हीकल सेगमेंट (टीईवी) में होंगे और इनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि, “यह वर्ष एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम भारत में मर्सिडीज बेंज के 30 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम पुणे में अपनी फैक्ट्री में 200 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रहे हैं. इससे अब भारत में कुल 3,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उन्होंने कहा कि ये निवेश मैन्युफैक्चरिंग, नए प्रोडक्ट स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में डिजिटलाइजेशन की दिशा में होंगे.
2023 में बढ़ी बिक्री
अय्यर ने कहा, 2023 में, कंपनी ने 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 17,408 यूनिट्स की बिक्री करके भारत में अपने इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा साल दर्ज किया. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी पिछली सबसे अच्छी बिक्री 2022 में दर्ज की थी, जब उसने 15,822 यूनिट्स की बिक्री की थी. 2024 के आउटलुक पर, अय्यर ने कहा कि कंपनी आपूर्ति और मांग दोनों पक्षों में अस्थिरता के बावजूद दोहरे अंक की बढ़त की उम्मीद कर रही है. फिलहाल कंपनी का ऑर्डर बैंक 3,000 यूनिट्स का है.
इस साल लॉन्च होंगी 12 से ज्यादा कारें
प्रोडक्ट लॉन्च योजना पर, अय्यर ने कहा, हम 2024 में लॉन्च होने वाली 12 से अधिक नई कारों पर विचार कर रहे हैं और उनमें से 50 प्रतिशत टॉप एंड सेगमेंट के व्हीकल होंगे. इनमें तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे. अय्यर ने कहा कि टीईवी सेगमेंट ब्रांड के लिए उम्मीदों को बढ़ा रहा है, 2024 में लॉन्च होने वाले तीन नए ईवी कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा, ईवी अब हमारी कुल बिक्री का 4 प्रतिशत हिस्सा है और 2023 में इस सेगमेंट में तीन गुना वृद्धि देखी गई.
बड़ी ईवी हिस्सेदारी का है लक्ष्य
मर्सिडीज-बेंज इंडिया पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में अपनी नई जीएलएस लग्जरी एसयूवी लॉन्च की है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.32 करोड़ रुपये और 1.37 करोड़ रुपये है. अय्यर ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 55 फीसदी और सेडान की हिस्सेदारी 45 फीसदी है. आने वाले तीन नए ईवी एंट्री लग्जरी, कोर लग्जरी और ईवी सेगमेंट में होंगे. इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य अगले चार वर्षों में अपनी बिक्री का 20 से 25 प्रतिशत ईवी से हासिल करना है.
20 नए वर्कशॉप बनाएगी कंपनी
अय्यर ने कहा कि सर्विसिंग में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2024 में जम्मू, उदयपुर, अमृतसर, पटना, वलसाड, आगरा, कन्नूर और कोट्टायम सहित 10 नए शहरों में 20 नए वर्कशॉप बनाएगी. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए विशेष सुविधा की मांग करने की रिपोर्टों पर, अय्यर ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि अगर सरकार किसी नीति की घोषणा करती है तो यह भारत में निवेश करने वाले मौजूदा निर्माताओं के लिए एक समान अवसर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस सेगमेंट में नए खिलाड़ियों का स्वागत है क्योंकि इससे बाजार में ईवी को अपनाने में तेजी आएगी. अय्यर ने कहा, हम हमेशा फ्री बिजनेस और इंपोर्ट के समर्थक रहे हैं, अभी मौजूदा निवेश और नए निवेश के लिए समान अवसर है.
यह भी पढ़ें :- भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई किआ कार्निवल, इस साल के अंत तक होगी लॉन्च
3 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये 5 बेहतरीन बाइक, आप कौन सी खरीदेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)