Mercedes-Benz इंडिया ने 15 जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी हर मॉडल पर करीब पांच प्रतिशत तक कीमत बढ़ा सकती है. कंपनी पिछले छह से सात महीनों से यूरो की तुलना में इंडियन करेंसी के कमजोर पड़ने का हवाला देते हुए ऐसा करने जा रही है.
कंपनी का कहना है कि इन सभी फैक्टर्स के कंपनी की ऑपरेशनल कॉस्ट में इजाफा हुआ है, जिससे मॉडल की रेंज के एक्स-शोरूम को रिवाइज करना पड़ रहा है. साथ ही एक स्थायी और मौलिक रूप से मजबूत व्यवसाय का निर्माण जारी रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
इन मॉडल्स की ये होगी कीमत
C 200- 49.50 लाख, C 220d- 51.50 लाख
E 200- 67.50 लाख, E 220- 68.50 लाख
GLC 200- 56 लाख, GLC 220- 61.5 लाख
GLE 450 4M LWB- 93 लाख, GLE 300 d 4M LWB- 77.50 लाख
GLS 450 4M- 1.05 करोड़
AMG GLE 53 Coupe- 1.30 करोड़
AMG C 63 Coupe- 1.40 करोड़
AMG GT 4 Door Coupe- 2.60 करोड़
ये भी पढ़ें
इन फीचर्स के साथ MG Hector का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर
Jeep Compass facelift में अहम फीचर्स के साथ हुए हैं कई खास बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI