(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नवरात्रि और दशहरा के दौरान Mercedes-Benz ने बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 550 कारें
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने नया रिकॉर्ड बना है. दस दिन चले नवरात्रि और दशहरे के दौरान कंपनी ने देश भर में 550 कारों को ग्राहकों को बेचा. इन कारों की ब्रिकी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गुजरात और उत्तर भारत के अन्य बाजारों से हुई.
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने नवरात्रि और दशहरा के मौके पर रिकॉर्ड ब्रिकी की. नवराात्रि और दशहरे पर कंपनी ने 550 कारें ग्राहकों डिलवरी की. कंपनी ने 2019 में भी ये रिकॉर्ड हासिल किया है. दस दिन चले नवरात्रि और दशहरे के दौरान कंपनी ने देश भर में 550 कारों को ग्राहकों को बेची. इन कारों की ब्रिकी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गुजरात और उत्तर भारत के अन्य बाजारों में हुई.
अकेले दिल्ली एनसीआर में, 175 नई मर्सिडीज-बेंज कारों को उनके मालिकों को डिलीवर की गई. एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से बाजार में कारों की बिक्री एक चुनौती बनी हुई है, ऐसे में मर्सिडीज-बेंज ने Q3 2020 मॉडल की मासिक बिक्री में बढ़ोत्तरी भी दर्ज कराई है. कंपनी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और गुजरात जैसे मुख्य बाजारों में मर्सिडीज-बेंज की काफी मांग है, इससे बिजनेस में स्थिरता और स्थिति सामान्य होगी.
मर्सिडीज-बेंज के इन मॉडल्स की हुई ज्यादा बिक्री
कंपनी का कहना है कि सी-क्लास, ई-क्लास सेडान और जीएलसी, जीएलई और जीएलएस एसयूवीज में सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई है. मर्सिडीज-बेंज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन सेवेंक ने इस मौके पर कहा,"इस साल का फेस्टिव सीजन बहुत ही मजबूत शुरुआत से खुला है और हम ग्रहकों के सकारात्मक भावनाओं का आदर करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं."
लक्जरी कार खरीदने वालों का विश्वास
मार्टिन सेवेंक ने आगे कहा,"इतनी ज्यादा तादाद में कारों की डिलीवरी ने हमारा विश्वास बढ़ाया है कि ये अच्छा फेस्टिव सीजन अच्छा होने वाला है. लक्जरी कार खरीदने वालों ने मर्सिडीजी-बेंज के ब्रांड और प्रोडक्ट्स पर विश्वास और सच्चाई दिखाई है."
ये भी पढ़ें
दिवाली पर सनरुफ कार खरीदने का है प्लान, तो ये हैं सबसे सस्ती सनरूफ कार
डीजल कार खरीदते वक्त सिर्फ माइलेज ही नहीं, इन बातों का भी रखें ख्याल