Discount on Mercedes-Benz Electric Vehicles: मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लिए ये साल काफी अच्छा रहा. वहीं कंपनी 2023 के आखिर तक घरेलू बाजार में 10 नए मॉडल लॉन्च करने की अपनी योजना पर काम कर रही है और अब तक आठ नई लग्जरी गाड़ियों को पेश किया जा चुका है. जिसमें ऑल-इलेक्ट्रिक ईक्यूई एसयूवी शामिल है. अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए मर्सिडीज-बेंज ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स की पेशकश की है, जो ICE और EV दोनों तरह के ग्राहकों के लिए हैं. इन ऑफर्स को स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम और एमबी सस्टेनेबिलिटी फेस्ट नाम दिया गया है. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम
इसमें कंपनी अपने पॉपुलर आईसीई मॉडल जैसे जीएलसी, ई-क्लास, ए-क्लास को पसंद करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर किये गए हैं. जिसके चलते ग्राहक किसी भी मर्सिडीज-बेंज को खास ईएमआई पैकेज पर खरीद सकते हैं. 50,000 रुपये से शुरू होने वाले ईएमआई पैकेज पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम के तहत कई ऑफर दिए जायेंगे. जैसे कम से कम 10 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, निश्चित बायबैक, पहले एक साल के लिए मुफ्त बीमा और चार साल की वारंटी के साथ मेंटेनेंस के अलावा इस प्रोग्राम के तहत, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, एमएस धोनी के साथ एक मुलाकात का मौका भी मिलता है.
मर्सिडीज-बेंज सस्टेनेबिलिटी फेस्ट
इस प्रोग्राम के तहत कंपनी मौजूदा ICE मर्सिडीज-बेंज कारों के मालिकों के लिए एक खास लॉयल्टी वाउचर की पेशकश कर रही है. इस वाउचर में ईक्यूबी और ईक्यूई जैसे इलेक्ट्रिक मॉडलों पर 5 लाख रुपये की छूट ऑफर कर रही है, जो मौजूदा ग्राहकों को ईवी अपनाने के लिए प्रोत्साहन करने का काम करेगा. इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज तेलंगाना जैसे राज्यों में जहां ईवी पर रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है, अपने ग्राहकों को रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत सपोर्ट भी देगी. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2025 तक अपने 50 फीसद पोर्टफोलियो को ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल में बदलने की योजना बनाई है और सस्टेनेबिलिटी फेस्ट जैसी पहल, ईवी को अपनाने के लिए बढ़ावा देने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही तैयार की गयी है.
यह भी पढ़ें- Online Challan Check: बीच-बीच में ऐसे चेक करते रहें ऑनलाइन चालान, नहीं तो 'जेब को हो सकता है बड़ा नुकसान'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI