अगर कार खरीदने का मन है तो इसी महीने ये काम कर लें, अगले साल बढ़ जाएंगे दाम
अगले साल से आपका सफर महंगा होने वाला है. बढ़ती लागत से निपटने के लिए कार निर्माता कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. अगर आप ज्यादा दाम नहीं देना चाहते तो बेहतर है इस साल के खत्म होने से पहले ही कार की बुकिंग करा लें.
नये साल में अगर आप कार खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़नेवाला है. कई कार निर्माता कंपनियों का दाम अगले साल से बढ़ा हुआ मिलेगा. वाहन निर्माता कंपनियों का तर्क है कि बढ़ती लागत ने दाम बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. दाम बढ़ाने की बात किसी एक कंपनी को लेकर नहीं है, बल्कि आने वाले साल में लग्जरी कार से लेकर छोटी और बड़ी कारों के नाम में इजाफा मिल सकता है.
महंगी होंगी मर्सीडिज बेंज इंडिया की गाड़ियां
भारत की बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सीडिज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2020 के पहले सप्ताह से लागू होंगी. कंपनी ने अपने सभी मॉडल के दामों में संशोधन कर नये दाम पर गाड़ी बेचने का फैसला किया है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा,” हम वस्तुओं के दाम बढ़ने के कारणों पर विचार कर रहे हैं साथ ही लागत में हुई वृद्धि पर भी मंथन कर रहे हैं. ज्यादा संभावना है कि वस्तुओं के दाम और लागत में वृद्धि के कारण हमारे लाभ पर असर पड़ रहा है.” उन्होंने कहा कि टिकाऊ कारोबार करने और ब्रांड के प्रति ग्राहकों के विश्वास को कायम रखने के लिए दाम में थोड़ा इजाफा जरूरी हो गया है. जिससे लागत बढ़ने के प्रभाव को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था सिवाय दाम बढ़ाने के. क्योंकि लागत में हुई वृद्धि का ज्यादा असर कंपनी खुद वहन कर रही है.
इससे पहले भी कई कंपनियां अपने दाम में वृद्धि का एलान कर चुकी हैं. मारुति सुजुकी इंडिया ने कच्चे माल की बढ़ती लागत से निपटने के लिए जनवरी से अपनी गाड़ियों का दाम बढ़ाने जा रही है. 1 जनवरी 2019 से जापानी कंपनी टोयोटा की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करने जा रही है. निसान इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक इजाफे का फैसला किया है. 1 जनवरी 2019 से फोर्ड की कारों की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ा दी जाएंगी. रेनो ने नए साल पर अपनी कार की कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.