Mercedes-Benz भारत में लॉन्च करेगी तीन नई EV, इस साल मार्केट में उतारेगी न्यू E-Class
Mercedes-Benz New Launch in India: भारत में लग्जरी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती दिख रही है. मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में पिछले तीन महीने में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
Mercedes-Benz New Launch in India: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. इस साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में देश के अंदर पांच हजार से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई. इन तीन महीनों में कंपनी की बिक्री दर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों में सबसे ज्यादा एसयूवी की सेल हुई है, जिसमें GLE को लोगों ने काफी पसंद किया. अब लग्जरी कार निर्माता कंपनी देश में तीन नई ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. साथ ही नई E-Class भी इस साल भारतीय बाजार में कदम रखेगी.
तीन महीने में 15 फीसदी की बढ़त
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत के अंदर साल 2024 में बंपर सेल की है. जनवरी से मार्च तक मर्सिडीज-बेंज ने 5,412 कारों की सेल की, जिससे कंपनी की सेल में 15 फीसदी की बढ़त हुई है. मार्सिडीज की इन गाड़ियों में टॉप-एंड कार शामिल हैं. इन तीन महीनों में बिकीं 5,412 गाड़ियों में 60 फीसदी बिक्री SUVs की हुई है. इस सेल को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भारत में लग्जरी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
साल के आखिर तक आएगी नई E-Class
मर्सिडीज-बेंज की E-Class कार की डिमांड भी काफी है. मार्केट में मौजूद E-Class कार मर्सिडीज-बेंज की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. वहीं कंपनी एक और नई E-Class भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जो कि इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. मर्सिडीज की गाड़ियों की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका वेटिंग पीरियड कुछ महीनों से लेकर एक साल तक जाता है.
मर्सिडीज-बेंज का EV पर फोकस
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए मर्सिडीज-बेंज भी भारत में तीन नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है. इस साल कंपनी EQS Maybach luxury EV भारतीय बाजार में उतार सकती है. मेबैक (Maybach), मर्सिडीज का टॉप-एंड ब्रांड है, जिसकी GLS और S-Class मार्केट में मौजूद है, जिसकी पहली इलेक्ट्रिक कार EQS SUV है. मर्सिडीज कई नई कारों की लॉन्चिंग करने वाली है. वहीं कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली कारों की तरफ भी फोकस कर रही है, जिसमें नई C63 और S63 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें