Mercedes Benz India: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को अन्य ब्रांडों के ईवी ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार करने की घोषणा की, क्योंकि कंपनी देश में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. मर्सिडीज़ ने 1.39 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत वाली टॉप-एंड EQE 500 4MATIC इलेक्ट्रिक एसयूवी और पुणे के चाकन में एक नया कस्टमर एक्सपीरिएंस सेंटर' भी लॉन्च किया है.


इतने फास्ट चार्जर हैं मौजूद 


मर्सिडीज-बेंज अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का डेमोक्रेटीटाइजेशन करके भारत में ईवी नेटवर्क के तेजी से प्रसार को भी सपोर्ट कर रही है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया (एमबीआई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, भारत में विभिन्न ब्रांडों के सभी ईवी ग्राहक अब कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क का उपयोग करते हुए शानदार मर्सिडीज-बेंज अनुभव का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के लक्जरी कार सेगमेंट में उसके पास अलग-अलग पॉइंट्स पर 140 चार्जर के साथ सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क है. इनमें से 40 चार्जर 180 किलोवाट के फास्ट चार्जर और 100 चार्जर 60 किलोवाट के हैं. कंपनी की ओर से अय्यर ने कहा कि हम इस चार्जिंग फैसिलिटी का विस्तार न केवल मर्सिडीज ग्राहकों के लिए करेंगे, बल्कि सभी ब्रांडों समेत लक्जरी वाहनों के लिए भी करेंगे, ताकि ऐसे वाहनों के ग्राहक हमारे फास्ट चार्जिंग नेटवर्क में आकर अपनी कारों को तेज गति से चार्ज कर सकें. उन्होंने कहा कि इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में और तेजी लाने में मदद मिलेगी.


कंपनी ने तैयार किया मोबाइल ऐप


अय्यर ने कहा, इसके अलावा, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बेंगलुरु स्थित मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया (एमबीआरडीआई) के साथ मिलकर एक ऐप भी तैयार किया है, जो ईवी ग्राहकों को एक्सट्रा 150 सुपरचार्जर तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. इस ऐप को कोई भी मर्सिडीज या गैर-मर्सिडीज ग्राहक डाउनलोड कर सकते हैं और यह पूरे भारत में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है. 


ईक्यूई 500 4MATIC एसयूवी


कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के बारे में अय्यर ने कहा, हम ईक्यूई 500 4MATIC एसयूवी लॉन्च करके अपने BEV पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहे हैं. यह हमारे बीईवी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा लक्जरी खूबियों, तकनीकों और कनेक्टिविटी सहित अन्य सुविधाओं से लैस है. कंपनी ने कहा कि यह एसयूवी EQE 500 4MATIC SUV सेगमेंट में सबसे अधिक, 10 साल की बैटरी वारंटी और दो साल में एक बार सर्विस इंटरवल के साथ आती है. उन्होंने कहा कि देश में यह अपनी तरह का अनोखा एक्सपीरियंस सेंटर कई उद्देश्यों को पूरा करेगा, जिसमें क्यूरेटेड प्राइवेट कंसल्टेशन और कारों की पर्सनलाइज्ड डिलीवरी से लेकर टॉप-एंड ग्राहकों के खुद के कॉर्पोरेट कार्यक्रमों की मेजबानी तक शामिल है.


यह भी पढ़ें :- जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्च की नई 2023 वेलार एसयूवी, 94.30 लाख रुपये है एक्स शोरूम कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI