मर्सिडीज ने पॉवरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की C 300 AMG Line, जानें कीमत
2024 अपडेट के लिए नई GLC में 9 एयरबैग के साथ हीटेड/कूल्ड क्लाइमेटाइज़्ड फ्रंट सीटें मिलती हैं. जीएलसी और सी-क्लास दोनों ही मर्सिडीज की सबसे पॉपुलर कारों में से हैं.
Mercedes Benz: मर्सिडीज-बेंज ने C-क्लास और GLC समेत अपने पॉपुलर मॉडल को कई अपडेट के साथ लांच किया है, जिसमें C-क्लास को खास तौर पर नया पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है. नई C300 AMG लाइन पुराने C300d को रिप्लेस करती है और इस बार पेट्रोल को बाजार की पसंद के चलते, C300 AMG लाइन में 1999cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 258hp की पावर जेनरेट करता है और यह कार 6.0 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. यह इंजन एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर-अल्टरनेटर (ISG) के साथ आता है जिसे एक इंटरनल कम्बशन इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो इसके आउटपुट को 17 kW और 205 Nm ज्यादा बढ़ाता है. इस C 300 इंजन में ओवरबूस्ट फंक्शन भी दिया गया है.
फीचर्स
अन्य बदलावों में C300 के लिए नए पैटागोनिया रेड ब्राइट और सोडालाइट ब्लू शेड को शामिल किया गया है. AMG लाइन में होने के कारण इसमें स्पोर्टियर लुक भी है जबकि अन्य फीचर्स में बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड, डिजिटल लाइट्स, कीलेस-गो कम्फर्ट पैकेज और ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट शामिल हैं. C-क्लास रेंज के बाकी मॉडल्स में, C 200 और C 220d में अब हीटेड/कूल्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, फ़ास्ट-चार्जिंग USB-C पोर्ट, डिजिटल की हैंडओवर और अडैप्टिव हाई बीम असिस्ट भी मिलते हैं. इसके अलावा सोडालाइट ब्लू नामक एक नया कलर कैवनसाइट ब्लू को रिप्लेस करता है.
वेरिएंट वार कीमतें
2024 अपडेट के लिए नई GLC में 9 एयरबैग के साथ हीटेड/कूल्ड क्लाइमेटाइज़्ड फ्रंट सीटें मिलती हैं. जीएलसी और सी-क्लास दोनों ही मर्सिडीज की सबसे पॉपुलर कारों में से हैं और कीमतों की बात करें तो 2024 सी 200 की कीमत 61.85 लाख रुपये है, 2024 सी 220 डी की कीमत 62.85 लाख रुपये है और नई सी 300 की कीमत 69 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है. दूसरी ओर, जीएलसी की कीमतों की बात करें तो 2024 जीएलसी 300 4मैटिक की एक्स शोरूम कीमत 75.90 लाख रुपये और जीएलसी 220डी 4मैटिक की एक्स शोरूम कीमत 76.90 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें -
कई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है Maruti Suzuki, जानें भारत में कब तक आएंगे ये मॉडल्स