Mercedes Benz: तो फिर कभी नहीं होगा मर्सिडीज की कारों का एक्सीडेंट! कंपनी कर रही इस तकनीक पर काम
Mercedes Cars Safety Features: मर्सिडीज कंपनी ऐसी तकनीकि पर काम कर रही है जिससे भविष्य में कारों का एक्सीडेंट नही होगा, जाने क्या है प्लान.
Road Accident Prevention: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी इस समय मर्सिडीज-बेंज एक ऐसी तकनीक को विकसित कर रही है. इस तकनीक के साथ कंपनी का साल 2050 तक "विजन जीरो" लक्ष्य पर काम कर रही है. इस तकनीक के कारण कोई भी मर्सिडीज की कार कभी दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी. कंपनी अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक को अपग्रेड करके एक दुर्घटना-मुक्त भविष्य बनाने के लिए काम कर रही है. फिलहाल अभी कारों में अधिकतम लेवल-2 ADAS सुरक्षा तकनीक मिलता है.
क्या है विजन जीरो?
विजन जीरो ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज का भविष्य का ऐसा प्लान है, जिसके तहत साल 2050 तक मर्सिडीज की कारों को जीरो रोड एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके लिए मर्सिडीज, साल 1969 से सड़क दुर्घटनाओं का अध्ययन कर रही है. साथ ही कंपनी इसके लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड कर रही है. इसके लिए कंपनी ड्राइवर एसिस्ट टेक्नोलोजी और ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक विकसित कर रही है.
अपडेट हो रहे हैं सेफ्टी फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज अपनी कारों की लग्जरी और सुरक्षा फीचर्स के लिए जानी जाती है. इस कंपनी की कारें ऑटोमैटिक आपातकालीन ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल (एंटी-स्लिप रेगुलेशन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रडार-आधारित अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है. कंपनी साल 1970 से ही अपनी कारों की सुरक्षा पर विषेश ध्यान दे रही है, जिस कारण बहुत सी दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानि को कम करने में मदद मिली है.
देश में इतने होते हैं सड़क हादसे
आंकड़ों के अनुसार पिछले साल भारत हुए सड़क हादसों में 1.73 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं, जो साल 2020 के मुकाबले 17% ज्यादा हैं. यह आंकड़े राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की तरफ से जारी किए गए हैं. इन हादसों में 4,03,116 सड़क, 17,993 रेल और 1,550 रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाएं शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इन दुर्घटनाओं 1,73,860 लोगों की मौत हुई है.