EV Charging Stations: वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने जानकारी दी है कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों को लीडिंग कंपनी टेस्ला से मुकाबला करने के लिए उत्तरी अमेरिका में शुरू होने वाले अपने वर्ल्डवाइड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण करेगी.


1.05 बिलियन डॉलर होगें खर्च


मर्सिडीज ने लास वेगास में आयोजित सीईएस गैजेट शो में बताया कि वह इसी साल 1.05 बिलियन डॉलर की कुल लागत से उत्तरी अमेरिकी नेटवर्क का निर्माण शुरू करने जा रही है, जिसके अनुसार अगले 6 से 7 सालों में इस नेटवर्क के अंतर्गत 2,500 से अधिक हाई-पावर प्लग वाले 400 चार्जिंग स्टेशन देखने को मिलेंगे और इस दशक के अंत तक यूरोप और चीन सहित अन्य बाजारों में भी यह नेटवर्क स्थापित होने की उम्मीद है. मर्सिडीज-बेंज के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ओला कलेनियस ने मीडिया से कहा कि इस पूरे नेटवर्क में 2,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन और दुनिया भर में 10,000 से अधिक प्लग होंगे. कंपनी के अनुसार मर्सिडीज-ब्रांडेड नेटवर्क सभी EV ग्राहकों के लिए होगा, लेकिन मर्सिडीज के ग्राहकों को चार्जिंग पोर्ट रिजर्व करने के लिए वरीयता मिलेगी. 


टेस्ला को मिलेगी टक्कर


इस नेटवर्क से मर्सिडीज टेस्ला को कड़ी टक्कर देगी, जो कि दुनियाभर में अपने 40,000 चार्जिंग पोर्ट होने का दावा करती है. टेस्ला के चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल केवल उसी कंपनी के ग्राहक कर सकते हैं. हालांकि सीईओ एलोन मस्क के अनुसार इन्हें जल्द ही सभी EVs के लिए खोला जा सकता है.   


कैसा होगा चार्जिंग स्टेशन


मर्सिडीज के हर स्टेशन पर 350 किलोवाट तक चार्जिंग पावर के साथ चार से 12 पोर्ट मिलेंगे. मर्सिडीज के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, मार्कस शेफर ने कहा कि नेटवर्क अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त बैटरी चार्ज न होने के दशा में ग्राहकों की चिंताओं को दूर करेगा.


कहां लगेगें चार्जिंग पोर्ट?


मर्सिडीज के ये चार्जिंग हब विभिन्न बाजारों के प्रमुख शहरों और जनसंख्या के आधार पर प्रमुख सड़कों के आसपास और होटल, रिटेल शॉप और रेस्तरां के पास बनाए जाएंगे. इसमें कंपनी के डीलरशिप की भी भागीदारी होगी. कंपनी का कहना है कि उन्हें पता है कि उत्तरी अमेरिका में उनके ग्राहक कहां हैं, और हम किन जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनो की बिक्री कर रहे हैं. शेफर ने कहा है कि, ये चार्जिंग स्टेशन सुरक्षित, और आसानी से पहुंच सकने वाले स्थानों पर पर होंगे.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, जानें क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI