Mercedes Benz EV Discount Offer: मर्सिडीज दे रही है अपनी इन इलेक्ट्रिक कारों पर भारी छूट, करें 5 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत
मर्सिडीज-बेंज भारत में फिलहाल अपने ईवी लाइनअप के तहत ईक्यूबी 7 सीटर एसयूवी, नई ईक्यूई एसयूवी और ईक्यूएस लग्जरी सेडान की बिक्री करती है.
Mercedes Electric Cars: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बढ़ते भविष्य के मौके मौके को भुनाने के लिए हुए लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाने का प्रयास करने के लिए इस फेस्टिव सीजन में अपनी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर 5 लाख रुपये तक आकर्षक डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. मर्सिडीज बेंज अपने मौजूदा ग्राहकों सस्टेनेबिलिटी फेस्ट के एक हिस्से के रूप में, कई अन्य लाभों के साथ लॉयल्टी बोनस दे रही है. ये डिस्काउंट ऑफर कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए है, जिसमें कंपनी के मौजूदा ग्राहक कोई भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. कंपनी के ईवी लाइनअप में ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस जैसे मॉडल्स आते हैं. तो चलिए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के तहत क्या लाभ मिल रहे हैं.
क्या है ऑफर
मर्सिडीज बेंज वर्ष 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में 50% ईवी के साथ 2030 तक पूरे लाइनअप को इलेक्ट्रिक करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर के आखिरी दिन बुधवार को सस्टेनेबिल्टी डे मानने के लिए सस्टेनेबिल्टी फेस्ट की मेजबानी कर रही है. इसी अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 5 लाख रुपये की छूट और एक्स्ट्रा बेनिफिट देने की पेशकश कर रही है.
टैक्स सपोर्ट का मिलेगा फायदा
मर्सिडीज बेंज ग्राहकों को ईवी रजिस्ट्रेशन पर रोड टैक्स लगाने वाले राज्यों में ग्राहकों को 50% टैक्स सपोर्ट की भी सुविधा दे रही है. जिसमें तेलंगाना, केरल, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक एक्स्ट्रा एडऑन फ्री मुफ्त चार्जिंग की भी सुविधा कंपनी de रही है.
2023 में बढ़ी मर्सिडीज-बेंज ईवी की बिक्री
मर्सिडीज-बेंज भारत में फिलहाल अपने ईवी लाइनअप के तहत ईक्यूबी 7 सीटर एसयूवी, नई ईक्यूई एसयूवी और ईक्यूएस लग्जरी सेडान की बिक्री करती है. भारत में कंपनी का लगभग 5% का कुल ईवी बिक्री हिस्सेदारी पर कब्जा है. कंपनी ने इस साल सितंबर तक 638 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है.
कई वारंटी पैकेज की पेशकश
मर्सिडीज-बेंज भारत में एक स्टार एजिलिटी + प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है. जिसमें ग्राहकों को आकर्षक डाउन पेमेंट और ईएमआई का ऑप्शन, पहले साल के लिए फ्री इंश्योरेंस, कम डाउन पेमेंट योजना, 4 साल की वारंटी और मेंटेनेंस पैकेज मिलेंगे.