Mercedes Benz GLA and GLB: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी जीएलए और जीएलबी एसयूवी को ग्लोबल मार्केट के नए रूप में खुलासा किया है. इन दोनों एसयूवी में नए स्टाइल अपडेट और नए फीचर्स के साथ कुछ मैकेनिकल अपडेट देखने को मिल रहे हैं. इन फेसलिफ़्टेड GLA और GLB SUVs के 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है. 


कैसा है डिजाइन अपडेट


इन एसयूवी कारों में बाहरी तौर पर सिग्नेचर ग्रिल, बंपर और हेडलैंप दिए गए हैं. दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी हेडलैंप और व्हील आर्च अब कार के बाहरी रंग के समान दिया गया है. साथ ही इसमें एक एएमजी लाइन भी दी गई है जिसमें एक अग्रेसिव बम्पर डिज़ाइन, फ्लैट बॉटम स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, चारों ओर एएमजी लोगो और बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं.


कैसा है इंटीरियर?


इन कारों के इंटीरियर की बात करें तो इनका डैशबोर्ड का लेआउट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की ट्विन स्क्रीन को अब इंफोटेनमेंट को वायरलेस कनेक्टिविटी और अपडेटेड यूआई से लैस किया गया है. दोनों ही एसयूवी में ज्यादा आरामदायक सीटें, लेदर स्टीयरिंग व्हील, हाई-बीम असिस्ट और स्टैंडर्ड तौर पर एक रिवर्सिंग कैमरा मिलता है. इसके अलावा AMG लाइन वेरिएंट में हीटेड स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं.


माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से होंगी लैस 


दोनों एसयूवी में अब प्लग-इन और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों दिए गए हैं. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन में एक बेल्ट से चलने वाले स्टार्टर-जनरेटर को 48V बैटरी के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने कहा है अब इसमें 10hp की अधिक पॉवर मिलेगी. प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट में अब 60 किमी से अधिक की यात्रा की जा सकेगी. इसमें अब 22kW का बैटरी पैक दिया गया है. 


कितनी है कीमत?


इन दोनों एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 305 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. कंपनी के अनुसार यह एसयूवी केवल 5.2 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार हासिल कर सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. भारत में GLA और GLB, 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है. पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी और डीजल 8-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है. देश में GLA की एक्स शोरूम कीमत 46.48 लाख रुपये से शुरू होती है और GLB की एक्स शोरूम कीमत 63.80 लाख रुपये से शुरू होती है.


ऑडी क्यू 3 से होता है मुकाबला


मर्सिडीज बेंज जीएलए का भारतीय बाजार में ऑडी क्यू 3 से मुकाबला होता है, जिसमें एक 2.0L बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187.4 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह 5 सीटर एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.


यह भी पढ़ें :- अगले दो महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी मारुति फ्रोंक्स और जिम्नी 5 डोर, डीलरशिप पर पहुंचा प्रिव्यू मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI