मर्सिडीज ने अब तक की सबसे तेज AMG GT 63 S e-Performance से उठाया पर्दा, 320 kmph है टॉप स्पीड
इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जीटी 63 एस ई परफॉरमेंस भारत में कब लॉन्च होगी, लेकिन हमारे देश के लिए एएमजी ब्रांड के दो मॉडल प्रोडक्शन में मौजूद हैं.
Mercedes AMG GT 63 S e-Performance: मर्सिडीज-एएमजी जीटी का नया प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन न केवल ब्रांड की अब तक की सबसे तेज स्पीड वाली सड़क कार है, बल्कि फिलहाल प्रोडक्शन में उपलब्ध सबसे तेज कारों में से एक है.
पावरट्रेन और परफार्मेंस
एएमजी की ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर वी8 (612 एचपी आऊटपुट) को रियर एक्सल पर 204 एचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो कि 4WD और 816 एचपी सेटअप बन जाता है, जो कि फेरारी 812 सुपरफास्ट और मैकलारेन 750 एस से ज्यादा है और 1,420 Nm का टॉर्क सभी मौजूदा आईसीई मॉडल्स में हाईएस्ट टॉर्क आउटपुट में से एक है.
इस सेटअप के साथ ये कार केवल 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है, जो कि 1,063 एचपी वन हाइपरकार सहित किसी भी एएमजी कार से तेज है. यह प्रोडक्शन में मौजूद सबसे तेज स्पीड से चलने वाली आईसीई कारों में से एक है, जो पोर्शे 911 टर्बो एस, फेरारी एसएफ 90 स्ट्रैडेल और लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो जैसी कारों से भी आगे है. यह 320 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है, जो इसके थोड़े भारी सॉफ्ट-टॉप मॉडल से थोड़ा ज्यादा है.
ईवी मोटर के पावर के लिए 6.1kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक फुल चार्ज पर लगभग 13 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज देती है, और 4-स्टेज रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए यह चार्ज भी होती है. वैकल्पिक तौर से बैटरी को 3.7kW के घरेलू चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. जब कार को कम्फर्ट मोड पर सेट किया जाता है, तो यह इलेक्ट्रिक मोटर पर सिलेंटली स्टार्ट हो जाती है, लेकिन स्टीरियो स्पीकर के जरिए केबिन में पॉवरफुल AMG-स्पेसिफिक स्टार्ट-अप साउंड दिया जाता है.
एक्सटीरियर
ई परफॉर्मेंस दिखने में लगभग स्टैंडर्ड जीटी जैसा ही है, जो पहले से ही दो स्टेट ऑफ ट्यून में वी8 और 421 एचपी फोर-सिलेंडर के साथ पेश किया जाता है, लेकिन कुछ मामूली बदलावों में लाल बैजिंग, एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड व्हील और रियर बम्पर में चार्ज पोर्ट शामिल हैं. कार्बन-सिरेमिक ब्रेक डिस्क स्टैंडर्ड तौर पर फिट की गई हैं, साथ ही रियर-व्हील स्टीयरिंग और एएमजी का एक्टिव राइड कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है.
भारत में लॉन्च?
इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जीटी 63 एस ई परफॉरमेंस भारत में कब लॉन्च होगी, लेकिन हमारे देश के लिए एएमजी ब्रांड के दो मॉडल प्रोडक्शन में मौजूद हैं. दोनों, एस 63 ई-परफॉरमेंस और सी 63 एस ई-परफॉरमेंस जून 2024 तक भारत में लॉन्च होंगे.
यह भी पढ़ें