नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी दो नई कारों को लॉन्च किया है. जबकि दो आगामी कारों को भी प्रदर्शित किया है, और ये दोनों ही कारें भारतीय कार बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये दोनों ही कॉम्पैक्ट सेगमेंट में हैं. जानकारी के लिए बता दे कि मर्सिडीज बेंज इंडिया ही इस बार ऑटो एक्सपो में भाग लेने वाली एकमात्र लग्जरी कार निर्माता कंपनी रही है.



मर्सिडीज बेंज ए-क्लास


कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी ए-क्लास सेडान को पेश किया है. ए-क्लास भारत में मर्सिडीज के लिए एंट्री-लेवल सेडान कार होगी और और यह सी-क्लास से नीचे होगी. ए-क्लास इस श्रेणी में मर्सिडीज से पहले वाली सेडान की तुलना में थोड़ी बड़ी है. यह काफी आक्रामक रूप लिए हुए है. यहां दिखाया गया मॉडल A35 AMG है और इसमें 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है.कंपनी ने भारत के लिए एक छोटा पेट्रोल और एक डीजल भी लॉन्च किया. उम्मीद है कि यह 40 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में भारत में लॉन्च हो सकती है.



मर्सिडीज बेंज जीएलए


नई जनरेशन GLA SUV, कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV है, यह इसकी कॉम्पैक्ट SUV है. नई GLA एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो पहले के GLA से अलग लुक देती है. जीएलए और अन्य एसयूवी की तुलना में अब बहुत अधिक समानता है. इसके फ्रंट में शार्प हैडलैंप्स के साथ एक बड़ी ग्रिल मिलती है, जबकि इसका रियर लुक भी अलग है. नई GLA अब अधिक व्हीलबेस के साथ है, और इसमें अब आधुनिक इंटीरियर देखने को मिलता है.



मर्सिडीज बेंज AMG GT 4-डोर


ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने AMG GT 4-डोर कूपे भी लॉन्च किया है, इसमें एक बड़ा v8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी वजह से यह दुनिया की सबसे तेज़ सेडान बनती है. इसे टॉप-एंड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें कोस्ट फीचर्स जोड़े गए हैं. इसका इंटीरियर काफी लग्जरी है और कई अच्छे फीचर्स से यह लैस है.



पीछे की सीटों में एक बड़ा बूट दिया है. GT की कीमत 2.4 करोड़ रुपये है और इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है. यह सबसे महंगी कारों में से एक है जो मर्सिडीज बनाती है.



मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्को पोलो


इसके अलावा कंपनी ने नया वी-क्लास मार्को पोलो पेश की है. यह एक उचित बेड सोफा के साथ पहियों पर एक घर होने के साथ-साथ एक बड़े फ्रिज और रसोई घर से कम नहीं है. यह सबसे बड़ी कारों में से एक है जिसे आप भी खरीद सकते हैं जो कि आपका लग्जरी होम भी हो सकता है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI