Mercedes-Benz EQA SUV: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज जल्द ही भारतीय बाजार में एक शानदार कार उतारने जा रही है. ये एक लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कार है. मर्सिडीज-बेंज लग्जरी ईवी EQA के एंट्री-लेवल मॉडल को अगले महीने ही 8 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. मर्सिडीज-बेंज की इस समय EQB, EQE और EQS मार्केट में मौजूद हैं.


कैसी होगी मर्सिडीज-बेंज EQA?


मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक कारों में वॉल्यूम सेगमेंट कार हो सकती है. EQA दिखने में GLA से अलग होगी. इस कार में एक बड़ी ग्रिल लगी मिल सकती है और इसकी ईवी गाड़ियों की तरह इस कार में भी ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल पर स्टार पैटर्न लगा मिल सकता है. मर्सिडीज-बेंज की इस कार में ईवी स्पेसिफिक टायर के साथ में अलॉय व्हील्स भी लगे मिल सकते हैं.




मर्सिडीज-बेंज EQA का इंटीरियर


मर्सिडीज-बेंज EQA कई एक्सक्लूजिव कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में पेश हो सकती है. वहीं इस कार का इंटीरियर GLA से बिल्कुल अलग EV स्पेसिफिक एसेंट्स के साथ आ सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और S-Class की तरह कैपटेटिव बटन लगे मिल सकते हैं. इस कार के ग्लोबल मॉडल में Burmester ऑडियो सिस्टम का फीचर मिलता है. भारत में लॉन्च होने जा रही कार में ये फीचर मिलेगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.




मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कार की रेंज


कार निर्माता कंपनी ने अभी अपनी इस कार के स्पेसिफिकेशन और रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस कार में 70.5  kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. इस कार में इस बैटरी पैक से छोटा वेरिएंट भी मिल सकता है, लेकिन उस बैटरी पैक में भी 500 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद की जा सकती है. 


मर्सिडीज-बेंज EQA की कीमत की बात करें, तो इस कार की प्राइस इसके EQB मॉडल से कम हो सकती है, तो वहीं GLA की कीमत से ज्यादा होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Citroen India जल्द लॉन्च करेगी MS Dhoni Edition, कार में मिलेंगे माही से जुड़े एसेसरीज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI