Mercedes-Benz Cars: लग्जरी कार निर्माता मर्सडीज-बेंज ने हाल ही में घोषणा की है कि, वह भारतीय बाजार में 31 जनवरी, 2024 को अपनी सेकंड जेनरेशन GLA और AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. जोकि दिल्ली में होगी. इन लग्जरी कारों में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
मर्सडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट
इसमें मिलने वाले संभावित एक्सटीरियर की बात करें तो, इसमें एक्सटीरियर से मैच करती हुई, सभी एलईडी लाइटिंग और व्हील आर्च देखने को मिल सकते हैं. वहीं 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए केस केबिन में अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एम्बिएंट लाइटिंग से लैस हो सकता है.
मर्सडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट इंजन
इसके इंजन की बात करें तो, मर्सडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. जिसमें 163 hp 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 190 hp 2.0-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जिसके साथ GLA फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 48 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास देखने को मिल सकती है.
मर्सडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट
डिजाइन के तौर पर इसका फ्रंट इसकी सिबलिंग एसयूवी जीएलई के जैसा हो सकता है. 2024 GLE 53 कूपे अपने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह घरेलू बाजार में AMG फॉर्म में देखें को मिलेगी.
मर्सडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट
मैकेनिकली लग्जरी कूपे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ, 3.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस की जा सकती है, जो 457 hp की मैक्सिमम पावर देने में सक्षम होगी. साथ ही इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ भी पेश किये जाने की उम्मीद है.
मर्सडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट
अगर कीमत की बात करें तो, मर्सडीज-एएमजी जीएलई 53 कूप फेसलिफ्ट को लगभग 1.3 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: सर्दियों में अपने साथ-साथ गाड़ी का भी रखें खयाल, आज छुट्टी है तो जान लें अपनी कार के हाल-चाल!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI