Mercedes Benz: इस साल की दूसरी छमाही में दो नई AMG कारें लाएगी मर्सिडीज, मिलेगी 280 Km/h की टॉप स्पीड
एएमजी S 63 ई-परफॉर्मेंस से निचले मॉडल एएमजी C 63 ई-परफॉर्मेंस F1 एडिशन को लॉन्च किया जाएगा. इसमें लेटेस्ट-जनरेशन C-क्लास के सभी डिजाइन एलिमेंट हैं.
Upcoming Mercedes Cars: मर्सिडीज-बेंज, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अपने लॉन्च के हिस्से के रूप में भारत में AMG S 63 ई-परफॉर्मेंस सेडान और AMG C 63 ई-परफॉर्मेंस F1 एडिशन लेकर आएगी. इन दो मॉडलों के लॉन्च के बाद भारत में AMG लाइनअप की कुल संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी.
AMG S 63 ई-परफॉर्मेंस
अपने टॉप-एंड गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की कोशिश में, मर्सिडीज AMG S 63 ई-परफॉर्मेंस के रूप में अपनी S-क्लास सेडान का हाई-परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च करेगी. एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एमजी स्पेसिफिक ग्रिल, 20-इंच के अलॉय और पीछे की तरफ ट्रेपोज़ॉइडल टेलपाइप शामिल हैं. इंटीरियर में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो न्यू जेनरेशन S-क्लास के साथ मिलती हैं, लेकिन हाई-परफॉर्मेंस लुक के लिए इसमें AMG सीजनिंग देखने को मिलेगी. इसमें AMG-एम्बॉस्ड अपहोल्स्ट्री और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के लिए AMG ग्राफिक्स शामिल हैं.
कार के नाम में AMG S शामिल होने से पता चलता है कि इसमें 4.0-लीटर V8 हाइब्रिड इंजन है, जो 791bhp/1430Nm का आउटपुट जेनरेट करता है और इसमें नौ ड्राइविंग मोड हैं. यह 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट DCT से जुड़ा है और इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1kWH बैटरी भी है जो 33km की रेंज देती है. इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज का 4Matic सिस्टम सभी व्हील्स को पावर देता है. यह कार केवल 3.5 सेकंड में 0 से 100kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है.
मर्सिडीज-बेंज एएमजी C 63 ई- परफॉर्मेंस एफ1 एडिशन
एएमजी S 63 ई-परफॉर्मेंस से निचले मॉडल एएमजी C 63 ई-परफॉर्मेंस F1 एडिशन को लॉन्च किया जाएगा. इसमें लेटेस्ट-जनरेशन C-क्लास के सभी डिजाइन एलिमेंट हैं, लेकिन इसमें मैट पेंट स्कीम, AMG ग्रिल और खास AMG-स्पेसिफिक ग्रिल देखने को मिलेंगे. इंटीरियर में ब्लैक नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, सीट्स और सीट बेल्ट में AMG लोगो और फ्लोर मैट पर F1 लोगो और कार के बाहर की तरफ़ भी F1 लोगो देखने को मिलेगा.
C63 में हाइब्रिड 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 671bhp/1020Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा. इसकी मैक्सिमम स्पीड 280 किमी प्रति घंटा है और यह 0-100 की रफ्तार केवल 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है. 2024 में C63 के भारत आने की 10वीं एनिवर्सरी भी होगी, जो इसे भारतीय बाज़ार में सबसे लंबे समय तक रहने वाले AMG बैज मॉडल में से एक बना देगा. मर्सिडीज ने 2010 के अंत में भारत में अपनी AMG सीरीज की कारें बेचनी शुरू की थी.
यही भी पढ़ें -