Mercedes Benz AMG GLE 53 Facelift Launch: मर्सिडीज-बेंज ने ऑफिशियली भारत में अपनी अपडेटेड GLA एसयूवी और AMG GLE 53 कूप की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है. इन कारों को 31 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. दिल्ली में लॉन्च इवेंट में दोनों मॉडलों की कीमतों का पता चलेगा. 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए और जीएलई 53 कूप फेसलिफ्ट में प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट के इंजन सेटअप को बनाए रखते हुए कुछ मामूली स्टाइलिंग अपडेट और कुछ एडवांस फीचर्स शामिल किए जाएंगे.
डिजाइन अपडेट
जीएलए पर ज्यादातर कॉस्मेटिक अपडेट सामने की ओर किए जाएंगे, जिसमें एक री डिजाइंड गई ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और एक अपडेटेड बम्पर शामिल हैं. व्हील आर्च पर प्लास्टिक ट्रिम और एक अपडेटेड रियर बम्पर एसयूवी में एक फ्रेश लुक देगा. 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट के इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक एडवांस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग सिस्टम मिलेगा. मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप और जीएलए के डिजाइन में समान बदलाव समान होने की उम्मीद है, खासकर सामने के हिस्से में अधिक बदलाव किए जाएंगे.
पावरट्रेन
नई GLA मौजूदा 1.3L टर्बो पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ ही आएगी, जो क्रमशः 163bhp और 190bhp का पॉवर जेनरेट करते हैं. जीएलई 53 कूप में स्लोप रूफ और खास 53 नाम के साथ, 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाले 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह सेटअप 429bhp की पॉवर जेनरेट करता है. यह स्पोर्ट्स कूप-एसयूवी 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और मर्सिडीज-बेंज के 4मैटिक सिस्टम से लैस होगी. इसमें मौजूदा मॉडल के समान, 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का अनुमान है.
कितनी होगी कीमत
प्राइस की बात करें तो, 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए के बेस वेरिएंट के लिए कीमत बेस वेरिएंट के लिए लगभग 45 लाख रुपये से टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 49 लाख रुपये तक जाने का अनुमान है. वहीं मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूप की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
रिवोल्ट मोटर्स ने लॉन्च की RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI