Mercedes Benz: 6 जनवरी को लॉन्च होगी मर्सिडीज बेंज AMG E53 कैब्रियोलेट, जानिए इसमें क्या होगा खास
नई E53 कैब्रियोलेट में एक 3.0-L टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट देने में सक्षम होगा. यह इंजन एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ कंबाइंड है.
Mercedes AMG E53 Cabriolet: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज, भारत में आगामी 6 जनवरी को अपनी एक लग्जरी सेडान एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट को लॉन्च करने वाली है. यह कार के सीबीयू रूट के जरिए भारत में आएगी, जिससे इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये के करीब होने की संभावना है.
कन्वर्टेबल कार है E53 AMG कैब्रियोलेट
नई मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट कंपनी के E53 AMG सेडान का टू डोर, 4-सीटर कन्वर्टेबल वर्जन है. कन्वर्टेबल ई-क्लास भारत में 2010 में लॉन्च हुई थी. अब कंपनी लगातार अपने AMG मॉडल्स को भारतीय बाजार में ला रही है. इस नई सेडान में मिलने वाला नया फ्रंट-एंड स्प्लिटर के साथ सिग्नेचर ग्रिल इसे काफी आक्रामक लुक देता है.
फीचर्स
इस कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड का लेआउट और डिजाइन E53 सेडान जैसा ही मिलेगा. इस कार में एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, एम-बक्स-कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इंजन
नई E53 कैब्रियोलेट में एक 3.0-L टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट देने में सक्षम होगा. यह इंजन एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ कंबाइंड है, जो 21hp/249Nm की एक्सट्रा आउटपुट जेनरेट करता है. इंजन को 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है. इस कार में डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड और AMG का राइड कंट्रोल+ एयर सस्पेंशन भी देखने को मिलेगा. कंपनी दावा कर रही है कि यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 4.6 सेकंड में प्राप्त कर सकती है.