भारत में बढ़ रही महंगी गाड़ियों की डिमांड, 21 फीसदी का हुआ इजाफा, युवाओं के सर चढ़ रहा क्रेज
Luxury Cars in Demand: भारत में युवाओं के बीच लग्जरी गाड़ियों को लेकर जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. दुनियाभर के लोगों में महंगी गाड़ियां खरीदने वाले लोगों में भारत के युवाओं का नाम भी शामिल है.
Luxury Cars in Demand: देश में महंगी गाड़ियों के खरीदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. युवाओं में महंगी कारों को लेकर जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. लोग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की गाड़ियों को भी खरीदने के लिए बेताब हैं. भारत में महंगी गाड़ी खरीदने वालों की संख्या में 21 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. दुनिया में बढ़ रही महंगी गाड़ियों के ट्रेंड में भारत के लोगों का नाम भी शामिल है.
दुनिया में छाया महंगी गाड़ियों का क्रेज
साल 2023 में दुनियाभर में सुपर-प्रीमियम कारों की बिक्री काफी ज्यादा हुई है. सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में ऑटोमोटिव मार्केट रिसर्च के जरिए डाटा दिया गया है. पिछले साल 2023 में Land Rover Range की 43 यूनिट की बिक्री हुई, जिसकी एक कार की कीमत 4.17 करोड़ रुपये है. वहीं 2.34 करोड़ रुपये की कीमत वाली Land Rover Defender की 40 गाड़ियां बिकीं.
ग्लोबल ट्रेंड में शामिल है भारत का नाम
कार निर्माताओं का कहना है कि बढ़ती आय के साथ ही लोगों में, खासकर युवाओ में महंगी गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. वहीं इस ग्लोबल ट्रेंड को भारत में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर का कहना है कि हमारे खरीदार 1.5 करोड़ और उससे ज्यादा रुपयों की कार खरीदना पसंद कर रहे हैं.
जाटो डायनमिक्स के मुताबिक, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों की सेल में 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें ज्यादातर Jaguar Land Rover खरीदने वाले ग्राहक शामिल हैं.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
Audi India के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले Audi ने 40 फीसदी की ग्रोथ की है. ऑडी के पास इस समय 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के 8 मॉडल हैं. लोगों में ऑडी की कार को लेकर जमकर क्रेज छाया रहता है.
BMW Group India के प्रेसीडेंट विक्रम पाहवा का कहना है कि अगर हम उम्र की बात करें, तो आज के समय में हमारे 66 फीसदी खरीदार वो हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम हैं. आज का युवा बुलंदियों के शिखर पर पहुंच रहा है और खुद को ये लग्जरी देकर सम्मानित भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Bertha Benz: ये महिला हैं दुनिया की पहली ड्राइवर, जिनके चलते बनी मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनी