Mercedes-Benz India ने अपनी वेबसाइट ने अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है. कंपनी ने नई ई-क्लास सिडान की E 350d को Mercedes-Benz India ने अपडेट किया है. ये कार दिखने में बेहतरीन है. साथ ही कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत की बात करें तो 75.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) Mercedes-Benz E 350d की कीमत रखी गई है. Elite ट्रिम वेरिएंट में ही ये कार आती है. बता दें कि E 350d के इंजन की बात करें तो GLE 400d वाला हाल ही में लॉन्च हुई कार का ही दिया गया है. जो V6 ऑयल बर्नर है.
वहीं पावर स्पेसिफिकेशन्स पर चर्चा करें तो इसमें 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन आता है. 2018 में इसे सबसे पहले भारत में S-Class में उतारा गया था. इस कार में ऐसा इंजन दिया गया है जो 620 Nm का टॉर्क और 282 bhp की पावर जनरेट करता है. 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ये इंजन आता है. ये पुराने मॉडल के मुकाबले 20 Nm ज्यादा टॉर्क और 20 bhp ज्यादा पावर जनरेट करता है. टॉप स्पीड इसकी 250 kmph है.
18-इंच एलॉय व्हील्स इस कार में दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार में एयर सस्पेंशन दिया है. जिसके आपको बेहतर ड्राइविंग का अनुभव होगा. इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट मौजूद है. साथ ही बर्मस्टर साउंड सिस्टम के साथ 13 स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRLs और LED हेडलैंप्स 360-डिग्री कैमरा दिया गया है
ये भी पढ़ें-
Whatsapp पर ये कंपनी मुफ्त में दे रही है बियर, पीने के चक्कर में साफ हो सकता है आपका पर्सनल डेटा
15 साल का हो गया YouTube, देखिए पहला Video कौन सा अपलोड किया गया था
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI