Mercedes Car: जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-AMG ने आज भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-AMG E53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट कार लॉन्च कर दी. इस कन्वर्टेबल लग्जरी कार में लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है. भारत में ये कार बीएमडब्ल्यू और लैंड रोवर रेंजर कारों से मुकाबला करेगी. आगे हम इस कार में दिये जाने वाले खास फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.


मर्सिडीज एएमजी ई53 डिजाइन


मर्सिडीज-AMG E53 मैटिक+ कैब्रियोलेट लग्जरी कार में नयी सिग्नेचर ग्रिल, बड़े एयर वेंट, फ्रंट स्प्लिटर के साथ AMG लोगो के साथ-साथ, मस्कुलर बोनट, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम के अलावा, इस कार में "एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट" टेकनोलॉजी भी दी गयी है.


मर्सिडीज एएमजी ई53 इंजन


इस लग्जरी कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला पावरफुल 3.0-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 429hp की अधिकतम पावर प्रोड्यूस कर सकता है. वहीं, इसमें ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये कार केवल 4.6 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.


मर्सिडीज एएमजी ई53 फीचर्स


4-सीटर केबिन वाली इस लग्जरी कार में फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), वायरलेस चार्जिंग, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्टिड, एयरस्कार्फ फीचर वाली फ्रंट सीट्स (जो यात्री की गर्दन को गर्म रखती हैं), दो 10.25-इंच HD इंफोटेनमेंट पैनल वाला पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट के साथ "हे मर्सिडीज" वॉयस कमांड सपोर्ट भी दिया गया है.


मर्सिडीज एएमजी ई53 कीमत


कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी पहली ओपन-टॉप मर्सिडीज-AMG E53 4मैटिक+ लग्जरी कार को 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसे "पेटागोनिया रेड" और "ब्लू मैग्नो" दो कलर विकल्प के साथ उतारा गया है.


अन्य विकल्प


मर्सिडीज की इस कार का मुकाबला करने के लिए भारतीय ऑटो बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स7 और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें :- Color Changing Car: कार नहीं 'गिरगिट कार' है ये, 32 रंग बदलने में है माहिर, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI