Mercedes AMG GT 63 SE Launched: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस लग्जरी कार लॉन्च कर दी है. इस कार को बहुत ही आकर्षक डिजाइन और पावरफुल हाइब्रिड V8 इंजन के साथ पेश किया गया है. ये 4 दरवाजों वाली लग्जरी कूपे कार है. इस कार में एग्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पॉइंट्स भी उपलब्ध हैं. इसमें और क्या कुछ खास है, इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.


मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई डिजाइन


इस लग्जरी कार के डिजाइन की बात करें तो, इसमें ढलाननुमा छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट, स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स, ब्लैक बी-पिलर्स, ओआरवीएम, डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं इसके बैक साइड में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स, रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं. इस करके डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 5044 एमएम, ऊंचाई 1446 एमएम और चौड़ाई 1913 एमएम और इसका व्हीलबेस 2945 एमएम है.




मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई इंजन


इस हाइब्रिड कार में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 603hp की अधिकतम पावर और 900Nm का पीक टॉर्क देगा. इसके अलावा इस लग्जरी कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गयी है, जो इसे 204hp/ की मैक्सिमम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसके साथ 13.1kWh बैटरी को जोड़ा गया है.


ये सेटअप इस लग्जरी कार को 843hp की जबरदस्त पावर और 1470Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये कार केवल 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी रफ्तार 316 किमी/घंटा की है. इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.




मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई फीचर्स


इस लग्जरी कार के फीचर्स की बात करें तो, इसके आरामदायक केबिन में प्रीमियम सीटें, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच वाला 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मल्टिपल एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम भी मौजूद है.




मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी


भारत में इस लग्जरी कार को 3.3 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में पेश किया गया है. वहीं इस कार को टक्कर देने के लिए देश में पोर्शे की हाइब्रिड कार पनमेरा टर्बो एस पहले से मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- जीप मेरिडीयन के ये दो मॉडल उड़ा देंगे होश, खूबियां कर देंगी हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI