Mercedes Car: जर्मन की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-मेबैक ने अपने पहले फुल-इलेक्ट्रिक मॉडल ईक्यूएस 680 एसयूवी को अनवील कर दिया है. मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 को शंघाई ऑटो शो में ग्लोबली पेश किया गया है. इससे पहले कंपनी 2021 में म्यूनिख ऑटो शो में इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश कर चुकी है. कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपनी फ्लैगशिप कार ईक्यूएस 580 4मैटिक से ऊपर रखेगी, जो इस वक्त इलेक्ट्रिक एसयूवी का सबसे दमदार वर्जन है.


पावर पैक और टॉप-स्पीड


मर्सिडीज-मेबैक एक्यूएस 680 में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया गया हैं यानि इसमें आल व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है. जो इसे 649 bhp और 950 Nm का कुल पावर आउटपुट देता है. ये एसयूवी केवल 4.1 सेकंड में 0-100 kmpl की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप-स्पीड 209 किमी/घंटा है. वहीं फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर फुल चार्ज पर ये कार 600 किमी की WTP की दूरी तय करने का दावा करती है.


डिजाइन


मेबैक एसयूवी अपनी स्टैंडर्ड मर्सिडीज ईक्यूएस पर बेस्ड है, लेकिन इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं डिजाइन के मामले में इसके बोनट पर मर्सिडीज थ्री-पॉइंट स्टार के साथ कार के फ्रंट में काले पैनल की मौजूदगी देखने को मिलती है, जिसमें 3D लुक में सिग्नेचर क्रोम-प्लेटेड स्लेट्स दी गयी है. वहीं इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसके पिलर्स, दरवाजों के हैंडल, रनिंग बोर्ड, विंडो सराउंड और डी-पिलर पर Maybach एम्बलेम पर चमकदार ट्रिम्स मौजूद हैं.


एक्सटीरियर


इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के दरवाजों पर स्वागत करने वाले हल्के एनिमेशन भी दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें एक्सक्लूसिव 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं इसके बैक साइड में टेललाइट्स के लिए लगातार लाइट स्ट्रिप के साथ हल्का क्रोम वर्क भी देखने को मिलता है. इसके अलावा हमेशा की तरह एक्सटीरियर में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गयी है.


इंटीरियर


इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन की बात करें तो, इसमें मेबैक ब्रांड के एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन के साथ मेबैक-स्पेसिफिक स्टार्ट-अप एनिमेशन भी मौजूद है. साथ ही पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीटों के पीछे अलग-अलग 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं नप्पा लेदर अपहोल्सट्री की सीटें रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन के साथ दी गयीं हैं.


इनसे होगा मुकाबला


मर्सिडीज की इस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला लैंबोर्गिनी उरुस, बेंटले कॉन्टिनेंटल, फेरारी रोमा और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI