भले ही आप मर्सिडीज बेंज न खरीद पाएं लेकिन आप इस ब्रांड की कई ऐसी चीजें हैं जो खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में ऐसा है तो जी हां, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मर्सिडीज बेंज इंडिया सालभर में 50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करती है जोकि कार बेचने के अलावा है.
ET Auto से बात करते हुए मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि भारत में एक बड़ी तादाद में ऐसे इंडियन कंज्यूमर्स हैं जिनके पास भले ही ये लग्जरी कार न हो लेकिन वो खरीदने की चाह जरूर रखते हैं. यही वजह है कि वो ब्रांड की दूसरी चीजें जैसे Keychain, परफ्यूम और मोमेंटो खरीदना पसंद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाला आइटम परफ्यूम है.
कार के अलावा ये चीजें भी बेचती है कंपनी
मर्सिडीज इंडिया ने अपनी ऑनलाइन मर्चेंडाइज सेल्स मार्च 2020 में शुरू की थी. कार के अलावा ये कंपनी स्केल मॉडल्स, बैग्स, टी-शर्ट, कार मॉडल्स, ग्लव्स, पेन, जैकेट, इयररिंग्स और दूसरी चीजें बेचती है. इस ब्रांड की एक्सेसरीज की कीमत की बात की जाए तो 2500 रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक इन सामान की कीमत है. इनमें कीचैन से लेकर AMG बैग तक कई चीजें शामिल हैं. सभी मर्सिडींज बेंज और AMG मर्चेंडाइज को जर्मनी से इम्पोर्ट किया जाता है जबकि एक्सेसरी रेंज और कुछ प्रॉडक्ट्स को लोकली ही बनाया जाता है.
अय्यर के मुताबिक, मर्सिडीज नॉन-कार बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है. यह ग्रोथ साल-दर-साल 20 फीसदी है. उनका कहना है कि यह बिजनेस सिर्फ पैसे के लिए नहीं है बल्कि इससे लोगों के इमोशन्स भी जुड़े हुए हैं. ऐसा उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बच्चा अगर ब्रांड का छोटा सा टेडी बियर खरीदता है तो वो उसे फ्यूचर से कनेक्ट कर सकता है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ बुलेट ही नहीं है आपका फर्स्ट ऑप्शन, इन बाइक्स में भी मिलता है दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI