MG 5 Sedan India: भारत में कल पेश होगी नई एमजी 5 सेडान, जानिए इस प्रीमियम कार से जुड़ी खास डिटेल्स
इसमें सामने की तरफ बड़ी ग्रिल के साथ एंगुलर लुक है. इसकी स्टाइलिंग सीएलए जैसी कॉम्पैक्ट लग्जरी सेडान की तरह है, जिसका रेश्यो बड़ा है, जबकि इसमें 401 लीटर बूट क्षमता के साथ बड़ा स्पेस मिलता है.
MG 5 Sedan: एमजी मोटर इस महीने की 20 तारीख को अपनी एमजी 5 प्रीमियम सेडान को पेश कर सकती है और इसके साथ ही भारतीय बाजार के लिए अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का भी खुलासा कर सकती है. एमजी5 एक बड़ी सेडान है जो प्रीमियम सेगमेंट में आती है और टोयोटा कोरोला और स्कोडा ऑक्टेविया-सेगमेंट की कंप्टीटर्स हैं जो अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि एमजी 5 स्लोप टाइप रियर स्टाइल और कूपे जैसे रेशियो के साथ शार्प और काफी आकर्षक दिखती है.
इंटीरियर और फीचर्स
इसमें सामने की तरफ बड़ी ग्रिल के साथ एंगुलर लुक है. इसकी स्टाइलिंग सीएलए जैसी कॉम्पैक्ट लग्जरी सेडान की तरह है, जिसका रेश्यो बड़ा है, जबकि इसमें 401 लीटर बूट क्षमता के साथ बड़ा स्पेस मिलता है. सीवीटी और डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ एक 1.5 लीटर टर्बो और एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैं. इसके 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत सारे अन्य एलिमेंट्स काफी हाई क्वालिटी के हैं. इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री है और पीछे की सीट पर अच्छी और बड़ी जगह है.
JSW के साथ लाएगी कई कारें
एमजी 5 भारत के लिए एक दमदार कार हो सकती है, लेकिन एमजी ने इसके आने कि पुष्टि नहीं की है. हालांकि, इस महीने की 20 तारीख को इसके प्रदर्शन के समय ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है. जेएसडब्ल्यू के साथ, एमजी मोटर प्रोडक्ट्स की एक रेंज लाएगी और अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी रेंज को बढ़ाने के लिए एक अग्रेसिव स्ट्रैटजी तैयार करेगी. दोनों कंपनियों के बीच समझौते के अनुसार, JSW की भारतीय ज्वाइंट वेंचर ऑपरेशन में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि SAIC के ग्लोबल पोर्टफोलियो का उपयोग एमजी नई कारों के साथ अपनी भारतीय रेंज का विस्तार करने के लिए करेगी. जहां बाजार में सेडान की बिक्री कम हो रही है, वहीं एमजी 5 कंपनी की प्रीमियम कार रेंज में इजाफा करते हुए अच्छा परफॉर्मेंस कर सकती है.
यह भी पढ़ें -