हो जाइए तैयार! इस हफ्ते भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देने जा रही हैं ये धांसू SUVs, जानें डिटेल्स
इस हफ्ते दो शानदार कारें भारत में दस्तक देने जा रही हैं. कार कंपनियों को इस फेस्टिव सीजन में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिक्री की उम्मीद है. आने वाले दिनों में और भी कई कारें लॉन्च होंगी.
फेस्टिव सीजन से पहले भारत में कई शानदार कारें लॉन्च होंगी. वहीं लेटेस्ट लॉन्च की बात करें तो इस हफ्ते भारतीय ऑटो बाजार में दो धांसू SUVs दस्तक देने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक 15 सितंबर को MG Astor लॉन्च की जाएगी. वहीं इसी दिन मोस्ट अवेटेड एसयूवी नई 2021 Force Gurkha से भी पर्दा उठेगा. इन दोनों कारों में एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इनमें क्या कुछ खास दिया जा सकता है.
MG Astor होगी लॉन्च
MG Astor को कंपनी 15 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq को टक्कर देने वाली इस शानदार एसयूवी में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं. MG Astor का ये पर्सनल AI असिस्टेंट बेहद ही खास है. इसे कार के डैशबोर्ड पर लगाया गया है और इसके साथ ही इसमें एक स्क्रीन भी दिया गया है. ये आपके वॉइस कमांड पर काम करता है. आपके सवालों का जवाब देने के साथ साथ ये सनरूफ खोलने और बंद करने जैसे कई ऑपरेशन में मदद करने में भी सक्षम है. इस पर्सनल AI असिस्टेंट को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) कंपनी ने तैयार किया है. ये कंपनी अपने AI प्रॉडक्ट के लिए दुनिया भर में जानी जाती है.
ये हैं खासियत
इसके साथ ही MG Astor में i-Smart Hub भी दिया गया है. ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसपर सब्स्क्रिप्शन, सर्विस और पार्ट्नर्शिप का ऑप्शन भी मिलता है. इसके तहत आपको MapMyIndia के साथ मैप्स और नैविगेशन, जीयो कनेक्टीविटी, KoineArth का ब्लॉकचेन प्रोटेक्टेड व्हिकल डिजिटल पासपोर्ट जैसे कई फीचर शामिल हैं. इसके साथ ही MG Astor में आप JioSaavn ऐप के जरिये अपने मनपसंद म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं. इसमें आप हेड यूनिट की मदद से अपनी कार के लिए पार्किंग स्लॉट भी रिजर्व कर सकते हैं.
2021 Force Gurkha से भी उठेगा पर्दा
2021 Force Gurkha SUV को लेकर कंपनी ने ऐलान कर दिया है. भारत में ये धांसू एसयूवी इस 15 सितंबर को दस्तक देगी. ग्राहकों को काफी लंबे समय से इसका इंतजार है. नई फोर्स गुर्खा में फ्रेश एस्थेटिक्स, शानदार केबिन देखने को मिलेगा. 2021 Force Gurkha की कई बार डिटेल्स और फोटोज लीक हुए हैं, जिनके मुताबिक इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसके केबिन की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक डैशबोर्ड, सर्कूलर AC वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों के साथ यह गाड़ी ज्यादा दमदार नजर आएगी.
दमदार है इंजन
सेकेंड जेनरेशन गुरखा में BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 90bhp की पावर जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव (4x4) की भी सुविधा मिलेगी. इस गाड़ी में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे. भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें
Tesla Car: टेस्ला ने चीन में अपनी इस शानदार कार की कीमत बढ़ाई, जानें कौनसी है वो कार