MG Aster Blackstorm Editon Launched: एमजी मोटर इंडिया ने एस्टर एसयूवी लाइनअप में बढ़ोतरी करते हुये, इसके ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 14,87,800 रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी गयी है. एमजी ग्लॉस्टर के बाद इस एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों को ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है.
ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में क्या कुछ बदला?
मैकेनिकली एस्टर मेंकोई बदलाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन नए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ, इस लिमिटेड वेरिएंट में मॉडल में अब ब्लैक फिनिश में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक रूफ रेल मौजूद है. इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैजिंग देखने को मिलती है.
वहीं केबिन की बात करें, तो एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में लाल सिलाई वाली ब्लैक अपहोल्स्टरी, लाल कलर में एसी वेंट, एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल के साथ साथ स्टीयरिंग व्हील और दरवाजे पर लाल रंग में सिलाई मौजूद है.
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म इंजन
इंजन को बिना किसी बदलाव के 1.5-L, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 110 hp की पावर और 144 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल (MT) और 8-स्पीड सीवीटी, दोनों ऑप्शन मौजूद हैं.
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, जैसे से AEB, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म कीमत
एमजी एस्टर 1.5-L पेट्रोल इंजन, MT और CVT, दोनों ट्रांसमिशन के साथ ख़रीदा जा सकेगा MT वेरिएंट की कीमत 14,47,800 रुपये, एक्स-शोरूम है. जबकि CVT वेरिएंट की कीमत 15,76,800 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है.
यह भी पढ़ें- भारतीय बाजार में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक, जानें किन खास फीचर्स से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI