MG Motor भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगातार लगा हुआ है. कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों के पोर्टफोलियो को लगातार बेहतर कर रही है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में अपने नई एसयूवी MG Astor को सबके सामने रखा था. कंपनी ने इसे पेश करते हुए यह भी दावा किया था कि यह भारत की पहली AI तकनीक से लैस कार होगी. इसके अलावा A-DAS से लैस सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी.


आज से शुरू हुई बुकिंग


MG द्वारा पेश की गई एस खूबसूरत कार की बुकिंग आज से भारतीय बाजार में शुरू हो गई है. एमजी मोटर द्वारा लाई गई यह एसयूवी देखने में एमजी जेडएस जैसी लगती है, यह ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध जेडएस फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है.


MG Astor डिजाइन


एमजी के इस नए एसयूवी में हेक्सागोनल ग्रिल, नया बंपर, फॉग लैंप और एलईडी रनिंग लाइट्स इसके लुक को शानदार बनाते हैं. वहीं गाड़ी के रियर में ड्युअल एग्जॉस्ट के साथ फॉक्स स्कीड प्लेट को शामिल किया गया है. इस गाड़ी के पहियों में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिया जाता है.


Reliance Jio ने AI कराया उपलब्ध


इस गाड़ी में देश की कंपनी रिलाइंस जियो ने AI सिस्टम उपलब्ध करवाया है. रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी तकनीक प्रदान करेगा.


कैसा है गाड़ी का इंजन


MG Astor में दो अलग-अलग पेट्रोन इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. एक वैरिएंट में 1.5 लीटर क्षमता औऱ 4 सिलिंडर के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस नेचुरल एस्पार्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो 110 एचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है.  वहीं दूसरा वैरिएंट 1.3 लीटर क्षमता के साथ आएगी जो 140 एचपी का पावर और 220 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी. यह गाड़ी बड़े इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा वहीं छोटा इंजन केवल 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगी.


यह है इस एसयूवी के खास फीचर्स


एमजी द्वारा पेश कि गई यह नई एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में डेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC) और स्पीड असिस्ट सिस्टम मौजूद हैं.


इतनी हो सकती है कीमत


MG Astor की बुकिंग शुरू आज से हो रही है. अभी इसके कीमत का अंदाजा तकरीबन 10 लाख रुपये(एक्स शो रूम) लगाई जा रही है. कंपनी के इस गाड़ी को हुंडई के क्रेट्र, किया सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक जैसे रही शानदार एसयूवी कार से होगी. अब देखना होगा कि एमजी एस्टॉर भारत में ग्राहकों को कितना लुभा पाती है.


यह भी पढ़ें:


न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड टीम भी पाकिस्तान दौरे को कर सकती है रद्द, आज हो सकता है फैसला


Ganpati Visarjan 2021: आज गणपति विसर्जन के पहले मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर, पूरे शहर की कड़ी सुरक्षा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI