MG Motors साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, हलोल प्लांट में बढ़ेगा प्रोडक्शन
कंपनी अपनी मिड साइज SUV MG Astor को दिवाली के मौके पर लॉन्च कर सकती है. वहीं कंपनी अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अच्छा खासा निवेश करने जा रही है.
कम वक्त में अपनी पहचान बनाने वाली ऑटो कंपनी MG Motors इंडिया अपने गुजरात के हलोल प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी अपनी मिड साइज एसयूवी एस्टर को उतारने की तैयारी कर रही है. एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर राजीव छाबा ने कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट और बढ़ रहा है. यह समस्या अभी छह महीने बनी रहेगी. इसके बावजूद कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में पिछले साल की तुलना में 100 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
साल के अंत में करेंगे 2500 करोड़ का निवेश
छाबा ने कहा, "हम पहले ही 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. अगले साल के अंत तक हम 2,500 करोड़ रुपये का और निवेश करेंगे. इससे हमारा कुल निवेश 5,500 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा." उन्होंने कहा कि यह निवेश क्षमता विस्तार के लिए किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी अपने नए मॉडल्स की मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही है. इसमें मिड साइड एसयूवी एस्टर शामिल है, जिसे दिवाली के आसपास उतारे जाने की उम्मीद है.
"हर महीने करेंगे 7000 यूनिट का प्रोडक्शन"
छाबा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले साल पहली तिमाही में हम सामान की आपूर्ति की स्थिति के हिसाब से हर महीने 7,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने लगेंगे. अभी हमारा प्रोडक्शन 4,000 से 5,000 यूनिट मंथली है." उन्होंने कहा कि अभी विशेषरूप से सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है.
एस्टर के आने के बाद बढ़ेगा प्रोडक्शन
छाबा ने आगे कहा, "अगर सामग्री आपूर्ति संबंधी समस्या नहीं होती तो कंपनी एक महीने में 5,000 यूनिट तक का प्रोडक्शन कर सकती थी. जब हम अपने पोर्टफोलियो में एस्टर को जोड़ेंगे तो हमें प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने की जरूरत होगी."
ये भी पढ़ें
ड्राइविंग के दौरान साथ नहीं रखने पड़ेगी लाइसेंस और RC की हार्ड कॉपी, इन ऐप्स में दिखाकर होगा काम
असम सरकार का फैसला, गुवाहाटी में सभी डीजल बसों को इलेक्ट्रिक और CNG से बदला जाएगा