MG Astor Hybrid Plus: एमजी एस्टर को ग्लोबल लॉन्च से पहले टीज कर दिया गया है. जिसे वैश्विक स्तर पर MG Z5 के नाम से जाना जाता है. बड़ी बात यह है कि Astor की नई पीढ़ी को हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है. यह हाइब्रिड सिस्टम पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एटकिंसन साइकिल पर चलेगा. यह 1.83 kWh की क्षमता वाली NCM लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग करता है.


एमजी एस्टर हाइब्रिड+ की लॉन्चिंग भारत में धमाकेदार तरीके से हो सकती है. इससे पहले JSW और MG मोटर ने कहा था कि हम ईवी और हाइब्रिड दोनों पर विचार कर रहे हैं. नई एस्टर अपडेटेड डिजाइन के साथ आएगी, जिसका लुक बेहद ही स्टायलिश होने वाला है. कार का फ्रंट लुक स्लिमर हैंडलैम्पस क साथ आने वाला है.


मार्केट में मौजूद इन कारों को देगी टक्कर


एस्टर के बंपर पर लार्ज कट और हेडलैंप इसके लुक को और ज्यादा वाइड बनाते हैं. यह इंडियन मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा, सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, हाईराइड और टाइगुन को कड़ी टक्कर देने वाली है.


नए एस्टर में नई LED हेडलाइट्स और ग्रिल को इंटीग्रेटेड करते हुए फ्रंट में बड़े बदलाव किए हैं. इसके अलावा नए अलॉय व्हील और टेल लाइट्स भी दी जाएंगी. साथ ही डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ड्यूल-स्क्रीन सेटअप भी मिलेगा.



क्या होगी कीमत? 


एमजी मोटर्स की यह कार अगले कुछ महीनों में लॉन्च की जा सकती है. इसके साथ ही नए अपडेट और नए पावरट्रेन के साथ, यह ज्यादा कीमत पर लॉन्च होने वाली है. मौजूदा पेट्रोल मॉडल की कीमत €17,890 (करीब 16.61 लाख रुपये) से शुरू होती है. अनुमान के मुताबिक, एमजी एस्टर हाइब्रिड को लगभग €25,000 (23.20 लाख रुपये) में पेश किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


Skoda New SUV: काफी इंतजार के बाद स्कोडा ने उठाया 'राज' से पर्दा, नई एसयूवी के नाम का किया खुलासा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI