MG Astor Launching: MG Astor भारत में लॉन्च, इस कीमत पर मिलेगी, जानें फीचर्स
MG Astor Launching: एस्टर का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun से लेकर Skoda Kushaq जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा.
MG Astor Launching: MG ने भारत में अपनी Astor कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है. Astorकी शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये है जबकि टॉप-एंड वर्जन की कीमत 16.78 लाख रुपये है. ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं. हेक्टर, जेडएस ईवी और ग्लोस्टर के बाद Astor भारत में एमजी की चौथी लॉन्चिंग है.
Astor दो पेट्रोल इंजनों द्वारा संचालित है, जिसमें रेंज स्टार्टर 110hp के साथ 1.5l पेट्रोल है, जबकि अधिक शक्तिशाली संस्करण 140hp पर टर्बो पेट्रोल 1.3l है. 1.5l में या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 8-स्पीड CVT ऑटोमैटिक है. टर्बो पेट्रोल केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. Astor में कोई डीजल इंजन नहीं है. Astor की वेरिएंट लिस्ट को स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सेवी और सेवी रेड में बांटा गया है. तीन कलर के ऑप्शन मिलते हैं.
जहां तक फीचर्स की बात करें तो Astor लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइविंग मोड, हीटेड ओआरवीएम, कनेक्टेड कार टेक के साथ Jio eSIm प्लस फीचर्स मिलेंगे. इनबिल्ट ऐप्स और अन्य सर्विसिज, 6 तरह से पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट और 27 स्टेंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं.
साथ ही जैसा कि पहले कहा गया था कि Astor में कैमरा और रडार (वैकल्पिक) के साथ ऑटोनोमस लेवल पर 2 तकनीक के मामले में ADAS फीचर्स होंगे. इसके अलावा इसमें एआई फीचर भी मिलता है. Astor का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun से लेकर Skoda Kushaq जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा.
ये भी पढ़ें
MG Astor आज भारत में होगी लॉन्च, जानें AI तकनीक से लैस SUV की कितनी होगी कीमत
वाहन डीलरों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है त्योहारी सीजन, जानिए क्या है इसकी वजह