MG मोटर ने अपनी इस एसयूवी के बढ़ाए दाम, 20 हजार रुपये महंगी हुई ये कार
MG Astor Price Hike in India: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी मिड-साइड एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी 20 हजार रुपये की है. वहीं कंपनी ने एंट्री-लेवल और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया है.
MG Astor Price Hike in India: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी गाड़ी के दामों में इजाफा कर दिया है. पहले एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी (Comet EV) की कीमत में बढ़ोतरी की थी. अब कंपनी ने एमजी एस्टर (MG Astor) की प्राइस को बढ़ा दिया है. एमजी एस्टर एक मिड-साइज एसयूवी है. एमजी मोटर इंडिया ने इस कार की कीमत में 20 हजार रुपये का इजाफा किया है. एमजी एस्टर के 5 वेरिएंट मार्केट में हैं. कंपनी ने इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
एमजी एस्टर की कीमत में इजाफा
एमजी एस्टर की कीमत में 20 हजार रुपये की वृद्धि देखी जा रही है. इस मिड-साइज एसयूवी के 5 वेरिएंट स्प्रिंट (Sprint), शाइन (Shine), सेलेक्ट (Select), शार्प प्रो (Sharp Pro) और सेवी प्रो (Savvy Pro) इंडियन मार्केट में मौजूद हैं. एमजी एस्टर के शार्प प्रो 1.5 MT Ivory, शार्प प्रो 1.5 CVT Ivory और शार्प प्रो 1.5 CVT Sangria वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने इजाफा किया है. वहीं इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट और टॉप-एंड वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस वजह से इस कार की एंट्री प्राइस और टॉप-एंड प्राइस पहले की तरह हैं. एमजी एस्टर का एक्स-शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 17.90 लाख रुपये जाता है.
एमजी एस्टर के फीचर्स
एमजी एस्टर में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ऑटोनोमस लेवल-2 (ADAS) टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल किया गया है. ये टेक्नोलॉजी सुरक्षा के साथ ही ड्राइविंग को भी कंफर्टेबल बनाती है. इस कार में लेन फंक्शन भी दिया गया है, जिससे कार के लेन से भटकने पर कार में सिग्नल मिल जाता है. इस कार में रियर ड्राइव असिस्ट और एडेपटिव क्रूज कंट्रोल (ACC) का फीचर भी दिया गया है.
एमजी एस्टर का पावरट्रेन
एमजी मोटर की इस कार में 1498 cc का इंजन लगा है. वहीं इस कार में 6000 rpm पर 110 ps की पावर मिलती है और 4000 rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. एमजी एस्टर में 5MT, CVT ट्रांसमिशन लगा है.
ये भी पढ़ें
टाटा पंच ईवी पर पहली बार मिल रहा डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स का उठाएं फायदा