MG Astor: वैसे तो देश में एसयूवी सेगमेंट में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. यदि आप एक ऐसी एसयूवी खरीदना चाहते हैं, जो तकनीकी रूप से बहुत अधिक एडवांस हो और साथ ही साथ ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से लैस हो, तो आज हम आपको बताने वाले हैं एमजी की ऐसी ही एक एसयूवी के बारे, जो आपकी जरूरत को पूरी कर सकती है. हम बात कर रहे हैं एमजी एस्टर की. जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल्स.


वेरिएंट और कलर ऑप्शंस


यह एसयूवी बाजार में चार ट्रिम्स में मौजूद हैं, जिसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं. हर ट्रिम में एक EX वैरिएंट मिलता है, जिसमें कुछ सुरक्षा फीचर्स कम मिलते हैं. एस्टर पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट और स्टारी ब्लैक शामिल हैं. 


डाइमेंशन


एमजी एस्टर में 4323mm की लंबाई, 1809mm की चौड़ाई और 1650 mm की ऊंचाई मिलती है, जबकि इसका व्हीलबेस 2585mm का है. इसमें 448 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह कार 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. 


पॉवरट्रेन


इस एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो 140PS की पॉवर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और एक 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 110 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, शामिल है. इन इंजनों को क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल के साथ सीवीटी का विकल्प मिलता है.


फीचर्स 


एमजी एस्टर में फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6- वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ सहित ढेर सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग और ADAS सिस्टम में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


कीमत 


एमजी एस्टर की एक्स शोरूम कीमत इसके निचले वेरिएंट के लिए 10.52 लाख रुपये से शुरू होकर हाई वेरिएंट के लिए 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला


इस कार का मुक़ाबला सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.68 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :-


इतनी है कमाई तो खरीद सकते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो, देखिए पूरा कैलकुलेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI