HOLD MG Astor से लेकर XUV700 तक, ये हैं भारत की टॉप 5 अफोर्डेबल ADAS कारें
आज हम आपको भारत में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ शीर्ष 5 सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एमजी एस्टोर, होंडा सिटी ई: एचईवी, महिंद्रा XUV700 आदि शामिल हैं.
Latest Top 5 Affordable ADAS Cars: आज हम आपको भारत में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ शीर्ष 5 सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एमजी एस्टोर, होंडा सिटी ई: एचईवी, महिंद्रा XUV700 आदि शामिल हैं.
सुरक्षा प्रौद्योगिकी से निकटता से जुड़ी हुई और बाद में तेजी से विकसित होने के साथ नए जमाने की सुरक्षा सुविधाएं उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ हो रही हैं. यहां पर मामला ADAS का है, जो एक आधुनिक सुरक्षा तकनीक है जिसे पहले केवल लक्जरी कारों में ही देखने को मिलता था. हालांकि अब यह कुछ किफायती मास-मार्केट सेग्मेंट के वाहनों में भी पाया जा सकता है. यहां पर हम आपको भारत में 5 अफोर्डेबल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ADAS तकनीक से लैस हैं.
1. एमजी एस्टोर
एमजी एस्टोर लेवल-2 एडीएएस के साथ आने वाली अपनी क्लास की पहली एसयूवी है. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इस एसयूवी को 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
2. महिंद्रा एक्सयूवी 700
Mahindra XUV700 इस समय अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर वाली SUV है. इस मिड-साइज़ SUV के ADAS फीचर्स में अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ड्राइवर स्लीप अलर्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि शामिल हैं. इसे 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है.
इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.
3. होंडा सिटी ई: HEV
हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड भारत में पहली बार होंडा की सेंसिंग तकनीक लेकर आई है. इसमें टक्कर मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और बहुत कुछ जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS मिलता है. होंडा सिटी ई: एचईवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 19.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
4. एमजी जेडएस ईवी
MG Motor India ने हाल ही में अपडेटेड जेडएस ईवी को भारत में लॉन्च किया है. 2022 MG ZS EV को Astor SUV की तरह लेवल-2 ADAS नहीं मिलता है. हालाँकि, इसमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसकी रेंज की बात की जाए तो 461 किमी प्रति चार्ज है. इसकी कीमत 21.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
5. एमजी ग्लोस्टर
MG Gloster ADAS पाने वाली भारत की पहली मास-मार्केट कार थी. इसमें ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्टेंट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक आदि के साथ लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. MG Gloster की मौजूदा कीमत 31.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.