MG Car Sales Report April 2023: एमजी मोटर ने मारी छलांग, अप्रैल में बिक्री हुई डबल, देखें रिपोर्ट
MG Cars: एमजी की कारों से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा स्कॉर्पियो, हुंडई अल्कजार, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
MG Cars Sales: एमजी मोटर्स ने अप्रैल 2023 में पिछले साल के मुकाबले दुगनी बढोत्तरी करते हुए 4,551 यूनिट्स की बिक्री कर डाली, जबकि पिछली साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 2008 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले महीने कंपनी की बिक्री में बढ़त दिलाने में पॉपुलर एसयूवी एमजी हैक्टर ने इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले किया है. जिसका कुल बिक्री में 70 प्रतिशत पर अकेले कब्जा रहा.
मार्च में बिकी थी ज्यादा गाड़ियां
वहीं अगर आंकड़ों को देखें तो, अप्रैल के मुकाबले कंपनी मार्च 2023 में ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही थी. मार्च में कंपनी ने 6,051 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि कंपनी ने इसकी वजह कुछ मॉडल्स पर सप्लाई चैन में आने वाली कुछ दिक्कतों को बताया है. जिस पर कंपनी लगातार काम कर रही है, जिसका असर आने वाले महीनों में देखने को मिलेगा.
एमजी के लाइन-अप में मौजूद हैं ये गाड़ियां
भारत में एमजी अपनी गाड़ियों के 6 मॉडल्स की बिक्री करती है. जिनमें सबसे सस्ती कार एमजी कॉमेट (कीमत 7.98 लाख रुपये) और सबसे महंगी गाड़ी एमजी ग्लॉस्टर है, जिसकी कीमत 32.60 लाख रुपये है. एमजी की इन गाड़ियों में 5 एसयूवी गाड़ियां और एक हैचबैक है.
एमजी कॉमेट ईवी की हुई लॉन्चिंग
कंपनी ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है. एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक की बुकिंग ग्राहक 15 मई से कर सकेंगे. ये कार अपने सेगमेंट में सबसे किफायती कार है, जोकि टाटा की टाटा टियागो से 71,000 सस्ती है और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले 3.5 लाख रुपए सस्ती है.
इन गाड़ियों से होता है मुकाबला
एमजी की कारों से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो, हुंडई अल्कजार, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशॉक, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगन और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां शामिल हैं.