MG Cars Price Hiked: एमजी मोटर्स ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमतें, 60 हजार रुपये तक चुकाने होंगे ज्यादा
एमजी की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार एस्टर की कीमत में अब 30,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है. साथ ही कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस EV के दामों को भी 30,000 रुपये बढ़ाया गया है.
MG Cars Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों की पूरी रेंज के दामों में इजाफा करने वाली है. बढ़ी हुई नई कीमतों को 1 मार्च से लागू किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने नई कीमतों को खुलासा नहीं किया है. कीमतों में इस बढ़ोतरी का कारण नए आरडीई मानदंडों के अनुरूप वाहनों को अपडेट करना माना जा रहा है, लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. चलिए जानते हैं किस कार की कीमत में कितना इजाफा हुआ है.
ग्लॉस्टर और हेक्टर
एमजी के कार की कीमतों को बढ़ाने के बाद अब एमजी ग्लॉस्टर में अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 60,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है. वहीं, एमजी हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में भी 60,000 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि इस कार के डीजल वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है.
एमजी एस्टर की कीमत
एमजी की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार एस्टर की कीमत में अब 30,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है. साथ ही कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस EV के दामों को भी 30,000 रुपये बढ़ाया गया है.
दूसरी बार हुआ है इजाफा
एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि की है. इससे पहले एमजी ने अपनी कारों के दाम 90,000 रुपये तक बढ़ाया था. इसके साथ ही अन्य कार कंपनियों ने भी अपने वाहनों के दाम में बढ़ोत्तरी की है, जिसमे मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.
एमजी एयर ईवी
एमजी जल्द ही देश में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को लाएगी जिसकी संभावित शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो इसके इंटरनेशनल वेरिएंट में दो बैटरी पैक 17.3kWh और 26.7kWh उपलब्ध हैं. दोनों एक रियर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 40PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं. वहीं रेंज की बात करें तो छोटे और बड़े बैटरी पैक में क्रमशः 200km और 300km की रेंज मिल सकती है.