MG Cloud EV: जोरदार फीचर्स के साथ एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, जानें डिटेल्स
एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार क्लाउड ईवी को लॉन्च करने वाली है. इस कार में एडीएएस सिस्टम के साथ जोरदार फीचर्स मिलने की संभावना है.
MG Cloud EV: कार निर्मता कंपनी एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च करने वाली है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं कार निर्माता भी अब ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर ही कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार एमजी जल्द ही अपनी नई कार क्लाउड ईवी को देश में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कार में कमाल के फीचर्स के साथ जोरदार रेंज भी मिल सकती है.
क्या होगा खास
जानकारी के मुताबिक एमजी क्लाउड ईवी एक क्रॉसओवर कार होने वाली है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कार में 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट सीट के साथ पावर विंडो भी मौजूद होगा.
बैटरी पैक
एमजी की आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार क्लाउड ईवी में 50.3kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. ये इंजन 177 पीएस की मैक्स पावर के साथ 280एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 450 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है. यह रेंज एमजी जेडएस ईवी से कुछ कम है. वहीं इस कार में एक फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल सकता है जिसकी मदद से ये कार 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
कितनी होगी कीमत
फिलहाल एमजी की ओर से इस कार के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि एमजी क्लाउड ईवी को कंपनी 30 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार के साल के अंत तक देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं ये कार बाजार में BYD Atto-3 को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: 2024 Nissan X-Trail Vs Toyota Fortuner: 2024 निसान एक्स ट्रेल और टोयोटा फॉर्च्यूनर में कौन सी है बेस्ट, जानें अंतर