MG Cloud EV Teaser: एमजी क्लाउड ईवी का नया टीजर सामने आ गया है. इस नए टीजर से इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. कंपनी ने इस नई ईवी की लॉन्चिंग से पहले ही एक और नया टीजर जारी किया है. एमजी मोटर इंडिया ने अभी तक इस नई कार की कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है.
MG Cloud EV का इंटीरियर
भारतीय बाजार में आने वाली एमजी क्लाउड ईवी में इंडोनेशिया के मॉडल की तरह ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम लगा मिल सकता है. इंडोनेशिया में ये कार Wuling ब्रांड के नाम से मौजूद है. इस कार के नए टीजर को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा मिल सकता है, जिससे इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है.
इलेक्ट्रिक कार में लगा मिलेगा सनरूफ
एमजी मोटर इंडिया के टीजर से पता चलता है कि इस क्रॉसओवर में एक सनरूफ लगा मिल सकता है. ये कार पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली है. इस ईवी में लगी फ्रंट सीट्स सोफा मोड के साथ आने वाली है. इस कार में सर्कुलर डोर-माउंटेड स्पीकर्स, एक 360-डिग्री कैमरा और एक ADAS suit लगा मिलने वाला है. देखना होगा कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कार में इन फीचर्स को शामिल किया जाता है या नहीं.
Cloud EV का एक्सटीरियर
Cloud EV में सभी स्पोर्ट स्लिम एलईडी हेडलाइट्स लगी मिल सकती हैं. इसके साथ ही ग्रिल के ठीक ऊपर एक एलईडी लाइट बार भी लगा मिल सकता है, जो कि हेडलाइट यूनिट्स के साथ जुड़ा हुआ है. इस लाइट बार के ठीक नीचे MG लोगो को भी लाइटिंग के जरिए दर्शाया गया है.
इलेक्ट्रिक कार की रेंज और कीमत
ग्लोबल मार्केट में एमजी मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार 37.9 kWh के बैटरी पैक के साथ मौजूद है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 360 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में 50.6 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिल सकता है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 460 किलोमीटर की रेंज देती है.
भारत में आने वाली कार के बैटरी पैक के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फेस्टिव सीजन इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. एमजी मोटर इंडिया इस नई ईवी को 20 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ ला सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI