MG Comet EV Features: एमजी मोटर इंडिया ने जियो प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर इंडस्ट्री की पहली कनेक्टेड कार फीचर्स की लंबी रेंज की घोषणा की है. इस सहयोग के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया कॉमेट इलेक्ट्रिक में ग्राहकों को जियो के डिजिटल एसेट्स से चलने वाले हिंग्लिश वॉयस असिस्टेंट-इनेबल्ड एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे एमजी कॉमेट ईवी ग्राहकों को जियो की इनोवेटिव एसेट्स से लाभ होगा, जैसे कि भारत का पहला हिंग्लिश वॉयस असिस्टेंट सिस्टम, म्यूजिक ऐप्स, पेमेंट ऐप्स, कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और हार्डवेयर के साथ इंटीग्रेटेड है.


क्या हैं फायदे?


एम्बेडेड हेलो जियो वॉयस असिस्टेंट मूल भारतीय वक्ता को समझता है जो पूरे भारत की विभिन्न क्षेत्रीय बोलियों और भाषाओं का ज्ञान रखता है. हेलो जियो भारतीय यूजर्स के लिए इन-व्हीकल कमांड और कंट्रोल से अलग डायलॉग्स के साथ सर्वश्रेष्ठ इन-कार वॉयस असिस्टेंट प्रदान करता है. हेलो जियो के डायलॉग क्रिकेट, मौसम, समाचार, राशिफल और कई अन्य डोमेन के बारे में जानकारी देते हैं. इससे यूजर सीधे एसी को चालू या बंद कर सकते हैं, गाने चला सकते हैं और यहां तक कि सिंपल वॉयस कमांड के साथ क्रिकेट स्कोर भी पूछ सकते हैं.


कंपनी ने क्या कहा?


इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के वाइस मैनेजिंग डायरेक्टर प्रबंध, गौरव गुप्ता ने कहा, “प्रौद्योगिकी और नवाचार ऑटोमोबाइल उद्योग में कनेक्टेड कार क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं. वर्तमान प्रवृत्ति तेजी से सॉफ्टवेयर से चलने वाले उपकरणों पर केंद्रित है और स्मार्ट मोबिलिटी क्षेत्र में जियो जैसे टेक्नोलॉजी प्रदाता के साथ हमारी वर्तमान साझेदारी एमजी मोटर को ऑटोमोबाइल उद्योग में एक टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है. यह साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि हमारी नई लॉन्च की गई एमजी कॉमेट ईवी बेहतरीन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सेफ्टी और इन-कार एक्सपीरियंस के दम पर ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव में सुधार करेगी."


कैसा करता है काम


एमजी कॉमेट ईवी में जियो के इंटीग्रेटेड ई सिम का इस्तेमाल किया गया है, जो वाहन की सुरक्षा में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इसे निर्माण प्रक्रिया के दौरान ही कार में इंस्टॉल कर दिया जाता है. यह वाहन की पहचान भी करता है और वाहन के कम्युनिकेशन को एन्क्रिप्ट भी करता है.


बैटरी और रेंज


एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन सेटअप में एक 17.3 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 42bhp पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस IP67-रेटेड बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है. कंपनी इसके साथ 3.3kW का चार्जर देती है, जिसकी मदद से इसे चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है. इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से होता है, जिसमें एक 19.2 kWh और एक 24 kWh बैट्री पैक का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- अगले महीने आएगी मारुति इनविक्टो एमपीवी, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI