MG Comet: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो EV और सिट्रोएन ई सी 3 से होगा. सिट्रोएन ई सी 3 कंपनी की C3 पर आधारित इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
![MG Comet: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV is spotted during the testing see full details MG Comet: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/83fae929f4f0e8673c68bc913736d1551679804345431456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG Comet EV: एमजी मोटर्स इंडिया की जल्द लॉन्च होने वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है. यह कार देश में कंपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, इससे पहले जेडएस ईवी की काफी पहले से बिक्री हो रही है. नई कॉमेट EV, एमजी जेडएस की तुलना में बहुत अधिक किफायती होगी और यह शहरी इस्तेमाल के लिए ज्यादा अच्छी होगी. आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल.
कैसा होगा डिजाइन?
एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है, जिसमें केवल दो ही दरवाजे दिए गए हैं. यानि इसकी पिछली सीट पर जाने के लिए फ्रंट सीट को फोल्ड करना पड़ेगा. लेकिन इसका व्हीलबेस 2 मीटर से अधिक होने के कारण इसमें अच्छा स्पेस मिलने की उम्मीद है. कॉमेट ईवी एक बाॅक्सी लुक में आएगी. इसमें आगे की तरफ एक रैपराउंड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप दिया गया है. केबिन के अंदर सबसे बड़ा आकर्षण इसमें मिलने वाला 10.25 इंच का ड्यूल टच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
कितनी होगी रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 20 kWh और 25 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं. जिसमें 200 किमी से 350 किमी के बीच रेंज देखने को मिल सकती है. इसमें फ्रंट एक्सेल पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 68 hp का पॉवर जेनरेट कर सकता है.
अगले महीने होगी लॉन्च
एमजी कॉमेट ईवी की लॉन्चिंग अप्रैल में हो सकती है. हालांकि इस कार के कीमतों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो EV और सिट्रोएन ई सी 3 से होगा. सिट्रोएन ई सी 3 कंपनी की C3 पर आधारित इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 320 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें :- मात्र 2.01 लाख रुपये में घर ला सकते हैं नई वाली हुंडई वरना, जानें फाइनेंस और ईएमआई की पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)