MG Comet EV New Price: एमजी मोटर्स ने 2025 में कॉमेट लाइन-अप को अपडेट किया है. कॉमेट ईवी के केवल एंट्री लेवल वेरिएंट Executive में कोई बदलाव नहीं किया है. एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी की कीमत में 27 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जो कि इसके वेरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकती है. इस गाड़ी के एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जिंग वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 27 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं हाल ही में लॉन्च हुए Blackstorm Edition की कीमत नहीं बढ़ाई गई है.


नई Comet EV के फीचर्स


एमजी कॉमेट ईवी 2025 में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इस कार के मिड वेरिएंट Excite में उन फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट Exclusive में मिलते हैं. कॉमेट ईवी के मिड वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर के फीचर को जोड़ा गया है. इस कार के एक्सक्लूसिव वेरिएंट में लगी फेबरिक सीट अपहोल्स्ट्रे को प्रीमियम लेदरेट सीट से बदला गया है. वहीं इस टॉप वेरिएंट में अब 2-स्पीकर साउंट सिस्टम की जगह 4-स्पीकर का सेटअप लगा मिलेगा.


Comet EV की रेंज


एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किया है. कॉमेट ईवी में एक रियर मोटर लगी है, जिससे 42 hp की पावर मिलती है और 110 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है. इस बैटरी के साथ कंपनी दावा करती है कि ये कार सिंगल चार्जिंग में 230 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.


एमजी मोटर इंडिया ने इस कार के मिड और टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 7.4 kW AC चार्जर भी मार्केट में पेश किया है. इस चार्जर की मदद से गाड़ी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगेगा. पहले कंपनी इस कार के लिए 3.3 kW AC चार्जर देती थी, जिससे इस ईवी की चार्जिंग में करीब दोगुना समय लगता था.



यह भी पढ़ें


जब 'फ्यूचर कार' से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, क्या इस गाड़ी से प्रदूषण पर लगेगी रोक?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI